क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कलयुगी मां-बाप ने बेटी को दो हजार में बेचा

Google Oneindia News

Prostitution
दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली में एक कलजुगी मां-बाप ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी को दरिंदों के हाथों बेच दिया। वह भी सिर्फ दो हजार रुपये में। आरोप है कि जिस दंपती को उसे बेचा गया वह उससे जिस्म फरोशी करते थे। लड़की के मेडिकल में पुष्टि हुई है कि उससे बलात्कार हुआ है। एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाकर आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार शाम को नाबालिग की मां को भी हिरासत में ले लिया गया। यह घटना ईस्ट दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके की है।

पुलिस के अनुसार एक एनजीओ ने गाजीपुर थाने में शिकायत दी कि मुल्ला कॉलोनी में रहने वाला एक दंपती 15 वर्षीय किशोरी से वेश्यावृत्ति करा रहा है। पुलिस ने एनजीओ की मदद से दंपती के घर छापेमारी कर किशोरी को छुड़ा लिया। किशोरी ने बयान दिया है कि वह अपने माता-पिता के साथ यमुना खादर इलाके में रहती थी। कुछ माह पहले उसके पिता ने हरपाल (35) व अंजलि (32) नामक दंपती के हाथों उसे महज दो हजार रुपए में बेच दिया। इस दौरान दंपती ने उसके पिता से वादा किया कि वह हर माह कुछ रुपए उसे भेजते रहेंगे। शुरुआती दिनों में दंपती ने किशोरी से घर का कामकाज कराया और फिर उसे जबरन वेश्यावृत्ति कराने लगे।

विरोध करने पर आरोपी दंपती ने उसके साथ मारपीट भी की। किशोरी का आरोप है कि हरपाल व अंजलि अपने घर पर ग्राहकों को बुलाते थे और उनके सामने पीड़िता को भेजते, जो इसके साथ शारीरिक संबंध बनाते। इसी क्रम में एक युवक उसके पास आया, बातचीत के दौरान किशोरी ने उसे अपनी दुख भरी कहानी बताई, जिसे सुनकर उस युवक को दया आ गई। उसने वहां से जाने के बाद महिला आयोग से इस संबंध में शिकायत की। महिला आयोग ने इस शिकायत को एक एनजीओ के सुपुर्द किया, जिसके बाद एनजीओ ने पुलिस की मदद से किशोरी को आरोपी दंपती से छुड़ा लिया।

Comments
English summary
A minor girl has been rescued from a house in Ghazipur area of east Delhi where a couple had been forcing her into prostitution, police said on Saturday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X