क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्‍तराखंड में कांग्रेस का सरकार बनाने का दावा

Google Oneindia News

Congress
देहरादून। कांग्रेस ने आज कहा कि पार्टी के उत्तराखंड के शीर्ष नेता राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। हालांकि नयी सरकार के गठन के लिए बीएसपी विधायकों का समर्थन जरूरी होगा और उस पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष यशपाल आर्य ने कहा हम आज राज्यपाल मार्गरेट अल्वा के सामने सरकार बनाने की आधिकारिक दावेदारी पेश करेंगे।

आर्य ने कहा कि पार्टी आलाकमान द्वारा जल्द ही कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को लेकर फैसला किया जायेगा। टिहरी के निर्दलीय विधायक दिनेश धनाई ने कहा कि वह कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि यमुनोत्री सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के एकमात्र विधायक प्रीतम सिंह पंवर भी कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार हो गए हैं।

हालांकि सरकार के गठन में निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में पहुंची बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल ने आज कहा कि वह दोनों पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी अध्यक्ष मायावती से सलाह के बाद ही इस मुद्दे पर कोई फैसला करेगी। राज्य में विभाजित जनमत के कारण तीन विधायकों वाली बीएसपी मजबूत और निर्णायक स्थिति में पहुंच गयी है।

राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 32 और बीजेपी को 31 सीटें मिली हैं जिससे दोनों ही दल राज्य के 70 सदस्यीय विधानसभा में जादुई आंकड़े से दूर हैं। बीएसपी द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला करने के दावों को सूरजमल ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, कांग्रेस को इस तरह के अफवाह उड़ाने की आदत है। मायावती जो भी निर्देश देंगी हम उसका पालन करेंगे।

Comments
English summary
Number one party with 32 seats, congress claim to form Government in Uttrakhand.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X