क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईपीएस नरेन्द्र की मौत पर गर्मायी राजनीति, होगी न्यायिक जांच

Google Oneindia News

Shivraj Singh Chauhan
भोपाल। होली के दिन आईपीएस ऑफिसर नरेन्द्र कुमार की मौत कैसे हुई इस मामले को अब राजनैतिक जामा पहनाया दिया गया है, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं वहीं कांग्रेस के भी वार तीखे हो गये हैं उसने इस मामले की न्यायिक जांच करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता ने इस मु्द्दे पर प्रेसवार्ता करके अपनी बात रखी तो वहीं एमपी के सीएम ने कहा, अवैध उत्खनन को पकड़ने के लिए आईपीएस नरेन्द्र कुमार ने बहादुरी का परिचय दिया, सरकार उनकी शहादत को प्रणाम करती है, हमने इस घटना की न्यायिक जांच के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि 30 साल के आईपीएस नरेन्द्र के पार्थिव शरीर को उनकी गर्भवती पत्नी और आईएएस अधिकारी मधु ने आज सुबह लालपुरा में मुखाग्नि दी। इस मौके पर नरेन्द्र का पूरा परिवार और गांव के लोग उपस्थित थे। मालूम हो कि मुरैना के आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की गुरूवार को दोपहर के ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी थी। लेकिन नरेन्द्र के पिता केशव देव ने मीडिया से कहा कि उनके बेटे नरेन्द्र की हत्या की गई है,जो कि राजनीतिक पंडितो की साजिश है। उन्होंने साफ तौर पर प्रदेश की सरकार और पुलिस वालों पर निशाना साधा और कहा कि मेरे बेटे की मौत के पीछे कुछ लोगों की साजिश हैं।

केशव देव ने कहा कि मेरे बेटे ने होली के एक दिन पहले मुझसे बात की थी उसने मुझसे कहा कि पापा मेरे ऊपर यहां बहुत राजनैतिक दवाब है। केशव ने कहा कि मेरी बहू जो कि आईएस अधिकारी है, उस पर एक डीजीपी ने कुछ काम करने का दवाब डाला था लेकिन जब उन्होंने काम करने से मना कर दिया तो उन्हें बार-बार तबादला कर के हटाया जा रहा है,लेकिन मुझे डर है कि अगर मैं कुछ बोलूंगा तो मेरी बहू के साथ भी कोई अनहोनी हो सकती है। केसव ने यह भी कहा कि एक बीजेपी विधायक से मेरी बहू का झगड़ा हुआ था जो कि गलत काम कर रहा था उसने खुले आम मेरी बहू को धमकी भी दी थी। लेकिन केशव ने विधायक का नाम नहीं लिया।

केशव देव ने कहा मैं भी पुलिस का मुलाजिम हूं कि लेकिन पुलिस की ओर से मुझे कुछ भी बताया नहीं जा रहा है। अगर लोकल पुलिस ने मेरे बेटे का साथ दिया होता तो नरेन्द्र की मौत ना होती। नरेन्द्र के पिता ने कहा प्रदेश के सीएम को इस बात की जानकारी थी लेकिन उन्होंने कुछ किया नहीं।

Comments
English summary
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan today ordered a judicial probe into the murder of IPS officer Narendra Kumar Singh, who was crushed to death allegedly by a member of the mining mafia in Morena district.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X