क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुस्तक मेले का थीम है भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष

Google Oneindia News

20th New Delhi World Book Fair
दिल्ली (ब्यूरो)। कला प्रेमियों के लिए शनिवार यानी 25 फरवरी से शुरू हुए विश्व पुस्तक मेला इस बार कुछ खास है। इस वर्ष मेले का थीम भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष रखा गया है। जहां सिनेमा से जुड़े साहित्यिक किताब खरीदने का मौका मिलेगा। हॉल नंबर सात के थीम पवेलियन में साहित्यिक कृतियों से निर्मित फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। वर्ल्ड बुक फेयर में 30 विदेशी प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।

प्रगति मैदान में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह 20वां मेला चार मार्च तक चलेगा। वर्ल्ड बुक फेयर में 1300 प्रकाशकों के साथ ही 30 विदेशी प्रकाशक भी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। पुस्तक मेला सुबह ग्यारह बजे से रात के आठ बजे तक चलेगा। इस वर्ष बच्चों के लिए 10 रुपये जबकि वयस्कों के लिए 20 रुपये का टिकट है। मेले में फिल्मों पर सेमिनार होगा। इसमें जावेद अख्तर , शबाना आजमी, दीप्ति नवल भी भाग लेंगी। एंबेसी ऑफ फ्रांस और इंटरनेशनल ऑफिस फॉर द प्रमोशन ऑफ फ्रेंच बुक एनबीटी के सहयोग से सेमिनार का आयोजन करेगा। मेले का उद्घाटन मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने किया।

गुरु रविंद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती पर विशेष पवेलियन तैयार किया गया है। टैगोर की जीवनी पर यहां एक प्रदर्शनी का भी देखने को मिलेगा। हॉल नंबर छह में विशेष तैयारी की जा रही है। आयोजकों के अनुसार टैगोर की लिखी कृतियों को खास तौर से पेश किया जाएगा। किताबों में रुचि बढ़ाने के लिए आयोजक ने नई पहल की है। इनके लिए अलग से एक पवेलियन तैयार किया जा रहा है। जहां खेल-खेल में कई रोचक जानकारी दी जाएगी। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि मंडप में संगोष्ठी, पैनल सत्र, कार्यशाला, नाटक और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बाल पवेलियन हॉल नंबर 14 में आयोजित किया जा रहा है। वर्ल्ड बुक फेयर में 30 विदेशी प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। इनमें सऊदी अरब, हांगकांग, मलेशिया, जापान, पाकिस्तान, नेपाल, बाग्ंलादेश, श्रीलंका, जर्मनी, यूएई, चीन, तुर्की, दक्षिण कोरिया, स्पेन, बेलारूस, फ्रांस, ईरान, थाईलैंड, इजराइल और यूके के होंगे। साथ ही विश्व स्वास्थ्य सगंठन, यूनेस्को और विश्व बैक आदि अंतरराष्ट्रीय संस्था भी भाग लेंगे।

Comments
English summary
The ‘20th New Delhi World Book Fair’ will delight not only book lovers, but movie buffs also. The nine-day event, beginning February 25 at Pragati Maidan, will have 100 years of Indian cinema as its focus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X