क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आजम अगर कांग्रेस में आना चाहते हैं तो हम बात करेंगे: दिग्‍विजय

Google Oneindia News

Digvijay Singh
लखनऊ। दिग्विजय सिंह का कहना है कि आजम खां अगर कांग्रेस में आना चाहते हैं तो वह उनसे बात को तैयार हैं। दिग्विजय बुधवार को यहां पत्रकारों से मुखातिब थे। उनसे सवाल हुआ था कि मौलाना बुखारी की वजह से आजम नाराज बताए जा रहे हैं, अगर वह कांग्रेस में आना चाहेंगे तो क्या कांग्रेस लेगी, कांग्रेस महासचिव ने कहा, आजम खां अगर कांग्रेस में आना चाहते हैं तो हम उनसे बात करेंगे। भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एनआरएचएम घोटाले के संबंध में सीएजी की रिपोर्ट में पांच हजार करोड़ की अनियमितताओं के जिक्र के बावजूद मुख्यमंत्री मायावती ने एक भी मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि दो स्वास्थ्य मंत्रियों को हटाया गया और कैबिनेट सचिव ने बयान दिया था कि उन दोनों मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोपों में हटाया गया है तो फिर उनके खिलाफआपराधिक धाराओं में मुकदमा क्यों नहीं दर्ज कराया गया। भाजपा को उन्होंने धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा नेताओं में अगर हिम्मत हो तो वे जनता को सच्चाई बताएं कि आखिर मंदिर का चंदा कहां गया? अल्पसंख्यकों के प्रति कांग्रेस द्वारा तुष्टिकरण की नीति अपनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विकसित समाज में अल्पसंख्यकों के प्रति ध्यान व अधिकार दिया जाता है।

दलितों और पिछड़ों में केवल एक-एक वर्ग को ही आरक्षण का लाभ मिल रहा है और अन्य वर्ग छूट रहे हैं इसलिए उन्हें इसका लाभ मिलना ही चाहिए। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ किये जाने से संबंधित सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव शुक्ला स्पष्टीकरण पेश करते हुए कहा कि शीला दीक्षित ने केवल इतना कहा था कि सभी प्रदेश आगे बढ़ रहे हैं तो फिर उत्तर प्रदेश ही आखिर क्यों पिछड़ा है।
इससे पूर्व कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन विवेक सिंह ने प्रदेश के एक कद्दावर मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि बालू का अवैध खनन कर मिनी सीएम अभी भी गुंडा टैक्स के रूप में वसूली में जुटे हैं। विवेक सिंह ने कहा कि बसपा के इन्हीं मंत्रियों की कारगुजारियों के चलते बुंदेलखंड में बसपा अपने खात्मे की ओर बढ़ रही है।

Comments
English summary
Congress secretry and Ex CM of Madhya Pradesh Digvijay Singh said that, if Azam Khan interested to join Congress than i will talk to him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X