क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी विस चुनाव के तीसरे चरण के लिये अधिसूचना कल

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना कल जारी होगी। इस चरण में राज्य के तीन कैबिनेट मंत्रियों तथा एक राज्य मंत्री, 29 मौजूदा विधायकों, 14 पूर्व मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी राज्य विधानमंडल दल के नेता ओमप्रकाश सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी तथा कई बाहुबलियों के सियासी भाग्य का फैसला होगा। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिये सात चरणों में होने वाले चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना कल जारी की जाएगी। इसके साथ ही इस दौर के चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के छत्रापति शाहूजी महाराज नगर, सुलतानपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर तथा सोनभद्र जिलों की कुल 56 विधानसभा सीटों पर आगामी 15 फरवरी को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिये 11589 मतदान केन्द्र तथा 17869 मतदेय स्थल बनाए जाएंगे जिनमें 19655 इलेक्टानिक वोटिंग मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक इस चरण के चुनाव में कुल एक करोड़ 75 लाख 90 हजार 935 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

इनमें 96 लाख 45 हजार 710 पुरुष, 79 लाख 44 हजार 454 महिलाएं तथा 771 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। तीसरे चरण के चुनाव के लिये नामांकन 28 जनवरी तक दाखिल किये जा सकेंगे जिनकी जांच 30 जनवरी को होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख एक फरवरी होगी। मतदान 15 फरवरी को होगा और मतों की गिनती छह मार्च को की जायेगी। इसके अलावा प्रदेश के पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र (मिर्जापुर सदर) तथा इलाहाबाद की हंडिया सीट से बर्खास्त उच्च शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Comments
English summary
Notification for the Third phase of Uttar Pradesh assembly election would be issued on Saturday with which the nomination process would also start.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X