क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

6500 करोड़ के हाथियों से तो अच्‍छे 3200 करोड़ के लैपटॉप

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

अजय मोहन

उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने राज्‍य के छात्रों से वादा किया है कि अगर उनकी सरकार आयी तो दसवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट और बारहवीं पास करने पर लैपटॉप प्रदान किया जायेगा। घोषणा पत्र जारी होते ही विरोधी पार्टियों ने इसमें नुक्‍स निकालने शुरू कर दिये, साथ ही कहा गया कि 40 लाख छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट मुहैया कराना नामुमकिन है।

नामुमकिन शब्‍द आया ही है तो हमरा अनुमान यह है तो क्‍यों न हम इसी पर चर्चा करें। सीधी बात करें तो इस साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में करीब 26 लाख और हाईस्‍कूल की परीक्षा में करीब 30 लाख छात्र-छात्राएं बैठेंगे। पिछले साल 80 फीसदी परिणाम गया था। अगर इस साल 70 फीसदी भी परिणाम गया, तो इंटरमीडिएट में करीब 18 लाख और हाईस्‍कूल में 21 लाख परीक्षार्थी पास होंगे।

अब अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो वादे के अनुसार 18 लाख छात्रों को लैपटॉप देना होगा। एक लैपटॉप की कीमत अगर 15 हजार हुई, तो करीब 2700 करोड़ रुपए का खर्च आयेगा। वहीं हाईस्‍कूल के करीब 21 लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट देने के लिए 525 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहां एक टैबलेट की कीमत 2500 रुपए लगाई गई है। तो कुल मिलाकर सरकार पर 3225 करोड़ रुपए का खर्च आयेगा।

विरोधी दल इसे नामुमकिन करार दे रहे हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि मायावती अगर मूर्तियों पर 6500 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं, तो मुलायम छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टैबलेट देने के लिए 3225 करोड़ रुपए क्‍यों नहीं खर्च कर सकते।

कुछ दलों का कहना है कि मुलायम सिंह यादव लैपटॉप और टैबलेट का लालच देकर युवाओं के वोट बटोरने की सोच रहे हैं। इस पर हमारी राय यह है कि माना कि वो लालच दे भी रहे हैं, तो भी इसमें बुराई क्‍या है। कम से कम वो मूर्तियों पर तो पैसा नहीं बहाने जा रहे हैं। दूसरी अहम बात जो राज्‍य के हर एक वोटर को ध्‍यान में रखनी चाहिये वो यह कि देश की युवा शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है। अगर सरकार बनने के बाद मुलायम लैपटॉप न दें, तो देश के युवा उनके खिलाफ खड़े हों और राज्‍यपाल से उनकी सरकार गिराने की मांग करें। तब देखते हैं कि उन्‍हें लैपटॉप और टैबलेट कैसे नहीं मिलता है।

अंत में सबसे अहम बात यह कि अगर सपा की सरकार ऐसा कर दिखाती है, तो यह पूरे विश्‍व के लिए इतिहास रचने जैसा होगा। जिस राज्‍य में शिक्षा की हालत इतनी खराब है, वहीं अगर हर छात्र के हाथ में लैपटॉप और टैबलेट होंगे, तो वह राज्‍य कितनी तेजी से विकास करेगा। अगर ऐसा हुआ, तो वो दिन दूर नहीं जब यूपी भी कर्नाटक से आगे होगा।

आगे पढ़ें- अश्‍लील शो के 'बीप' से कम नहीं हाथी पर पर्दा | समाजवादियों ने कांग्रेस को किया हाईजैक

Comments
English summary
Samajwadi Party supremo Mulayam Singh Yadav has promised the voters to provide Laptop and Tablets to the High School and Intermediate passed students. Opposition parties are now criticizing the manifesto and saying its not possible, but the facts are with SP. Yes it is very much possible.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X