क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भंवरी केस: नहर से मिली घड़ी, हड्डी और दांत

Google Oneindia News

Bhanwari Case: Divers recover wristwatch, teeth and bone pieces
जोधपुर। पुलिस के गोताखोरों ने नर्स भंवरी देवी के शरीर के अवशेष तलाशने के अभियान के तहत आज राजीव गांधी नहर में से एक बैग बरामद किया। इस बैग में से दो देशी पिस्तौल और लकड़ी का एक बैट बरामद हुआ। इस नहर में से भंवरी देवी के शरीर के अवशेष बरामद कर सके, इसलिए इसमें पानी की आपूर्ति रोक दी र्गइ थी।

भंवरी के अवशेषों की तलाश कर रही गोताखोरों की टीम को नदी से घड़ी, हड्डी और दांत मिला है। ये अवशेष किसके हैं इसके लिए जांच की जाएगी। यह घड़ी पिछले साल सितंबर से लापता है। सीर्बीआइ ने नहर के पास के कई स्थानों से जांच के लिए मिट्टी के नमूने भी लिए।

सीबीआई के एक आला अधिकारी ने बताया हम भंवरी देवी की घड़ी की तलाश के लिए नजदीकी नहर का पानी निकाल रहे हैं। एक आरोपी ने दावा किया था कि उसने भंवरी के शरीर के अवशेषों के साथ उस घड़ी को भी वहीं डाला था। सीबीआई ने राजस्थान सरकार से आग्रह किया था कि वह नहर में पानी की आपूर्ति रुकवा दे जिसके बाद प्रदेश सरकार ने आज सुबह पानी रुकवा दिया।

सीर्बीआइ के निदेशक एपी सिंह और अतिरिक्त निदेशक सलीम अली ने कल फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ उस स्थान का भी दौरा किया था जहां अपहरण के बाद कथित तौर पर नर्स भंवरी को जलाया गया था।

सीबीआई इन दोनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई जहां उसने पूरी घटना को नाटकीय तौर पर पेश कराया। कथित तौर पर आरोपियों बिशनराम और कैलाश जाखड़ ने भंवरी देवी के शरीर के अवशेष जालोदा गांव की नहर में बहाए थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीएसएफएल का एक दल सीबीआई के साथ जाकर सबूत एकत्रित कर रहा है। दल इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या आज मिली चीजों का इस मामले से कोई संबंध है।

दूसरी ओर जोधपुर की एक स्थानीय अदालत ने आज आरोपी महिपाल मदेरणा और पारसराम की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी। इनके अलावा इस मामले में और भी कई गिरफ्तारियां की गई थीं। लगभग 4 महीने के बाद सीबीआई इस केस के अंतिम नतीजों पर पहंचती हुई दिखाई दे रही है।

Comments
English summary
In a crucial development in Bhanwari Devi missing case Divers recover wristwatch, teeth and bone pieces.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X