क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली: एक्सीडेंट के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Google Oneindia News

Man held for faking accidents to extort money
दिल्ली( ब्यूरो)। दिल्ली में अचानक आपकी कार के सामने कोई अचानक आ जाए और फिर वह कहे कि आपकी गाड़ी से उसका एक्सीडेंट हो गया है। साथ ही पुलिस को बुलाने के नाम पर राजीनामा करने की धमकी देने के साथ पैसे मांगने लगे तो सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि वह आपको चूना लगाने की कोशिश कर रहा हो। पिछले तीन साल से लोगों को ठगने में लगे हुए फरीदाबाद निवासी जगत प्रसाद को पुलिस ने दबोचा है।

जालसाज ने यह गलती कर दी कि वह दोबारा उसी व्यवसायी की गाड़ी के सामने आ गया था कि इसी तरह पहले भी ठग चुका है। हॉस्पीटल रोड, जंगपुरा निवासी व्यवसायी और खान मार्केट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आंसू टंडन खान मार्केट जा रहे थे। मथुरा रोड पर निजामुद्दीन (वेस्ट) की रेड लाइट पर वह खड़े हुए थे। ग्रीन लाइट होने पर जैसे ही उन्होंने कार आगे बढ़ाई तभी पेड़ के बगल में एक आदमी कार के सामने आ गया और चिल्लाने लगा। फिल्मी स्टाइल में एक्सीडेंट का नाटक करता हुआ यह आदमी आंसू के पास पहुंचा। उसने व्यवसायी से कहा कि उसकी कार से उसका एक्सीडेंट हो गया है और पुलिस को बुला रहा है। अगर वह दो हजार रुपये दे देगा तो समझौता हो जाएगा।

इसी बीच आंसू को याद आया कि उसके साथ इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है और पहले भी इसी आदमी ने एक्सीडेंट की बात कहकर उससे 1500 रुपये ले लिए थे। आरोपी को पहचानते हुए आंसू ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर वह भागने लगा। लेकिन, लोगों की मदद से आंसू ने उसे पकड़ लिया। मामले की तफ्तीश के लिए इंस्पेक्टर वैन सिंह और एसआई दिनेश कुमार की देखरेख में टीम गठित की गई। आरोपी ने बताया कि फरीदाबाद, नोएडा और दिल्ली में पिछले तीन साल से इस तरह ड्रामा कर लोगों को ठग रहा है। उसने बताया कि वह लोगों से एक से तीन हजार रुपये मांगता था। लोग अक्सर एक हजार रुपया दे देते थे। रोज वह तीन चार हजार रुपये कमा लेता था।

Comments
English summary
Delhi police has arrested a “super conman” who used to extort money from innocent commuters by pretending that their vehicles had run over him and threatened to take legal action against them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X