क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेरी हत्या कराना चाहते हैं नसीमुद्दीन सिद्दकी: कुशवाहा

Google Oneindia News

Ex-Mayawati aide Kushwaha claims threat from minister Nasimuddin
लखनऊ। मुख्यमंत्री मायावती के चहेते रहे बाबू सिंह कुशवाहा ने मायावती के ही करीबी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी से जान का खतरा बताया है। उन्होंने मंत्रीमंडल सचिव शशांक शेखर सिंह व गृह विभाग के प्रमुख सचिव कुंवर फतेह बहादुर के भी इसमें शामिल होने की बात कही है। पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा जो कभी मुख्यमंत्री मायावती के करीबी थे, भ्रष्टाचार सहित कई आरोपों के चलते मायावती ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया है। शनिवार को लोक निर्माण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी सहित सचिव शशांक शेखर सिंह तथा गृह विभाग के प्रमुख सचिव कुंवर फतेह बहादुर से जान का खतरा बताकर उन्होंने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया।

बताया जा रहा है कि श्री कुशवाहा ने मुख्यमंत्री मायावती को पिछले गुरूवार को इन तीनों से अपनी जान पर खतरे वाला पत्र भेजा। उन्होंने इसकी एक प्र्रति प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यपाल बी.एल.जोशी, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, केन्द्रीय जांच ब्यूरो निदेशक सहित केद्रीय गृह सचिव को भी भेजी है। पत्र के जरिए उन्होंने कहा कि इन तीनों की तिकड़ी काफी दिन से उनके पीछे लगी है और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उनकी हत्या करा सकती है। इन तीनों से उनके परिवार की जान पर भी खतरा है।

श्री बाबू सिंह ने पत्र में कहा है कि मंत्री सहित यह दोनों अधिकारी उनसे जलते हैं और नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण विभाग के दो मु य चिकित्सा अधिकारी विनोद आर्या और बी.पी.सिह की हुई हत्या के बाद उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। श्री कुशवाहा का तर्क है कि उन्होंने ऐसा इसलिये किया ताकि पार्टी के अन्दर और बाहर उनके विरोधियों को किसी विरोध का मौका नहीं मिले। श्री कुशवाहा द्वारा नसीमुद्दीन सिद्दकी के आपसी विवाद को इस नजर से भी देखा जा रहा है कि यह दोनों ही मंत्री मायावती के करीबी रहे हैं। श्री कुशवाहा जहां पहले मायावती के चहेते मंत्री में शुमार थे वहीं कुशवाहा के हटने के बाद अब नसीमुद्दीन माया के करीबी बनने की कोशिश में हैं।

Comments
English summary
In Uttar Pradesh, one time close lieutenant of Bahujan Samaj Party supremo Mayawati and former cabinet Minister Babu Singh Kushwaha has expressed threat to his life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X