क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के अंतिम साइबेरियन टाइगर की मौत

Google Oneindia News

Last Saiberin tiger dead
दिल्ली (ब्यूरो)। देश के अंतिम और इकलौते साइबेरियन टाइगर ने हमेशा के लिए आंखे मूंद ली है। नैनीताल प्राणी उद्यान कुणाल के नाम से मशहूर साइबेरियन टाइगर ने शनिवार रात को अंतिम सांस ली। जू प्रशासन के मुताबिक कुणाल की मौत स्वाभाविक है। वह बूढ़ा हो चुका था। आज प्राणी उद्यान में पोस्ट मार्टम के बाद टाइगर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मार्च 1997 में दार्जिलिंग प्राणी उद्यान से कुणाल के साथ महेश नाम के साइबेरियन टाइगर को नैनीताल जू लाया गया था। उस समय कुणाल की उम्र ढाई तथा मेहश के तीन वर्ष थी।

नवंबर 2001 में गैस्ट्रोइनटाइसिस बीमारी के चलते मेहश की मौत हो गई। इन दो साइबेरियन टाइगरों के अलावा उस वक्त दार्जिलिंग जू में भी दो साइबेरियन टाइगर मौजूद थे। नैनीताल में महेश की मौत के कुछ महीनों बाद इनमें से एक टाइगर की भी मृत्यु हो गई, जबकि पिछले साल दार्जिलिंग जू के अंतिम टाइगर की भी मौत हो गई है।

इस लिहाज से नैनीताल प्राणी उद्यान में कुणाल ही देश का एक मात्र साइबेरियन टाइगर था। प्राणी उद्यान के निदेशक तथा डीएफओ डा.पराग मधुकर धकाते ने बताया कि कुणाल की यादगार के लिए वन महकमे ने स्नो लैपर्ड की भांति टैक्सीडरमी बनाने का फैसला किया है। धकाते ने बताया कि कुणाल की आयु 17.6 वर्ष थीं। वह कई दिनों से भोजन नही कर रहा था।

उसे सूप पिलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कुणाल इन दिनों अपनी मांद में बैठा रहता था। डा. धकाते के अनुसार कुणाल की टैक्सीडरमी बनाने के लिए मुख्य वन जीव प्रतिपालक को प्रस्ताव भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद उसके शरीर के हिस्सों को सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि उसकी टैक्सीडरमी तैयार हो सके। कुणाल की मौत से चिड़ियाघर कर्मी बेहद दु:खी है।

बकौल डीएफओ चिड़ियाघर की शान कुणाल टैक्सीडरमी के रूप में सदैव याद रखा जाएगा। सामान्यतया वनों में साइबेरियन टाइगर की उम्र 10 से 12 वर्ष ही होती है। यह बाघ रुस के प्रीमोरी प्रांत में पाया जाता है। इस इलाके में इन बाघों की संख्या घट कर 250 ही रह गई है। इन बाघों की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि ये शायद ही कभी मनुष्य पर हमला करते हो। ये मनुष्य का मांस खाना पसंद नहीं करते है, शायद यही वजह है कि सारी दुनिया में ये बाघ सबसे ज्यादा लोक प्रिय हैं।

Comments
English summary
Last Siberian tiger took his last breathed on Saturday night in Nainital zoo. Kunal was old. Tiger Sanctuary today cremated Kunal after the post mortem.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X