क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, मित्तल दूसरे स्थान पर

Google Oneindia News

Mukesh Ambani
नयी दिल्ली। पेट्रोलियम रिफाइनरी से लेकर खुदरा कारोबार करने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने सबसे अमीर भारतीय होने की अपनी पहचान बरकरार रखी है। फोर्ब्‍स की भारतीय अमीरों की सालाना सूची के अनुसार, बड़े अंबानी की कुल परिसंपत्तियां 22.6 अरब डालर की हैं। खास बात यह है कि पिछले एक साल में मुकेश की परिसंपत्तियों में 4.4 अरब डालर की गिरावट आई है, उसके बावजूद वह शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। विश्व के अमीर भारतीयों की सूची में मुकेश के बाद इस्पात क्षेत्र के अग्रणी उद्यमी लक्ष्मी निवास मित्तल दूसरे नंबर पर रहे, जबकि आईटी कंपनी विप्रो के अजीम प्रेमजी तीसरे पायदान पर रहे।

मित्तल की कुल परिसंपत्तियां 19.2 अरब डालर की हैं, जबकि प्रेमजी की परिसंपत्तियां 13 अरब डालर आंकी गई हैं। पिछले एक बरस में देश के सौ सबसे अमीरों की कुल परिसंपत्तियां में 20 प्रतिशत या 241 अरब डालर की गिरावट आई है। महंगाई, भ्रष्टाचार के मामलों, शेयरों में गिरावट तथा मुद्रा के मूल्य में कमी से उनकी कुल परिसंपत्तियां घटी हैं। भारतीय अरबपतियों की सूची में इस साल कुल 57 नाम हैं, जो पिछले साल से एक दर्जन कम हैं।

फोर्ब्‍स ने कहा है कि मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी की परिसंपत्तियों में मूल्य के हिसाब से सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। वहीं प्रतिशत के हिसाब से लैंको इन्फ्राटेक के मधुसूदन रा की परिसंत्तियों में सबसे ज्यादा 78 फीसद की कमी आई है।

फोर्ब्‍स की 20 सबसे अमीर भारतीयों की सूची

बिजनेस पत्रिका फोर्ब्‍स ने आज 100 अमीर भारतीयों की सूची जारी की जिनमें 57 अरबपति हैं। फोब्र्स की सूची में शामिल शीर्ष 20 अमीर भारतीय इस प्रकार हैं: मुकेश अंबानी (22.6 अरब डालर), लक्ष्मी मित्तल (19.2 अरब डालर), अजीम प्रेमजी (13 अरब डालर), शशि व रवि रूइया (10.2 अरब डालर), सावित्री जिंदल (9.5 अरब डालर), सुनील मित्तल (8.8 अरब डालर), गौतम अदाणी (8.2 अरब डालर), कुमार मंगलम बिड़ला (7.7 अरब डालर)

पालोनजी मिस्त्री (7.6 अरब डालर), आदि गोदरेज (6.8 अरब डालर), दिलीप सांघवी (6.7 अरब डालर), कुशलपाल सिंह (6.5 अरब डालर), अनिल अंबानी (5.9 अरब डालर), शिव नदार (4.6 अरब डालर), उदय कोटक (3.6 अरब डालर), अनिल अग्रवाल (3.5 अरब डालर), मालविंदर और शिविंदर सिंह (3.2 अरब डालर), राहुल बजाज (3.1 अरब डालर), मिकी जगतियानी (3 अरब डालर) और आनंद बर्मन (2.9 अरब डालर)

Comments
English summary
Mukesh Ambani, who heads the oil-to-retail conglomerate Reliance Industries Group, has retained his position as the world's richest Indian with a net-worth of USD 22.6 billion, as per the Forbes India annual rich list.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X