क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सचिन 99, पैट्रोल 74, शतक पहले कौन मारेगा?

Google Oneindia News

Petrol
नई दिल्ली। सुबह से एक खबर ने पूरे देश में आग मचायी हुई है और वो है पैट्रोल के दाम। जिसने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। कांग्रेस पर आरोप पर आरोप लग रहे हैं लेकिन वो गजगामिनी की तरह मुस्कुराते हुए लोगों के बीच से गुजर जा रही है। ना तो उसकी मोटी चमड़ी पर कोई असर हो रहा है और ना ही उसे आम जनता के आंसू दिखायी दे रहे हैं। इन्हीं खबरों के बीच जब हम फैसबुक पर पहुंचे तो वहां किसी महानुभाव की लेखनी ने हमारे दिल-दिमाग पर जोर डाल दिया। जनाब ने अपनी वॉल पर लिखा था कि ...सचिन 99 और पैट्रोल 74, अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि शतक पहले कौन मारेगा?

पहले तो हमें उन महानुभाव के दिमाग पर बड़ा आश्चर्य हुआ की जनाब का दिमाग कहां तक चलता है ..दूसरी तरफ दिल में बात आयी कि सच ही तो हैं जिस तरह महंगाई का ग्राफ बढ़ रहा है उससे तो यही लगता है कि आने वाले दिनों में बहुत जल्द पैट्रोल अपने शतक के आंकड़े को पार कर लेगा। विश्वकप के बाद से ही सचिन के सौंवे शतक की प्रतिक्षा हो रही थी, लोग कह रहे थे कि उनको ये सम्मान क्रिकेट के मक्का लार्डस में नसीब होगा लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाया। मौजूदा सचिन की हालत को देखकर लगता है कि उनके प्रशंसको को उनके शतक के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा लेकिन सरकारी रवैये के चलते पैट्रोल जरूर बहुत जल्द आम जनता के लिए शतक मार देगा।

पहले दूध, फिर पैट्रोल और आज इएमआई की बढ़ोत्तरी ने आम जनता को हैरान, परेशान और निराश कर दिया है। उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या करें? आज कार और टू व्हिलर्स शान की बात नहीं समय की जरूरत है लेकिन इसी जरूरत पर सरकार ने चोट कर दी है। मंत्रियों को गरियाने का भी कोई फायदा उसे दिखायी नहीं दे रहा है। शायद इसकी वजह ये है कि उसे समझ में आ गया है कि चीखने -चिल्लाने का कोई फायदा नहीं हैं, बल्कि ऐसा करने से शायद उसकी तबियत खराब हो सकती है और इस सरकार का क्या भरोसा वो कल दवाइयों को दामों में भी बढ़ोत्तरी कर दें? अब शायद सरकार और विरोधी पार्टियों से ज्यादा आम लोगों को साल 2014 का इंतजार होगा क्योंकि उस साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और जनता को फिर से मौका मिलेगा सरकार चुनने का।

वैसे आप इस बारे में क्या सोचते हैं कि शतक पहले कौन मारेगा सचिन या पैट्रोल। अपनी राय नीचे लिखे कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करायें।

Comments
English summary
Sachin 99, petrol 74...who'll get their century first'? people asked on Facebook. The government on Thursday allowed public sector oil companies to hike the price of petrol by Rs 3.14 per litre.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X