क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजहरुद्दीन ने ही ईद पर अयाजुद्दीन को दी थी वह खूनी बाइक

Google Oneindia News

Azharuddin's gifts to Ayazuddin becom his cause of death
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के अपोलो अस्‍पताल से एक ऐसी झकझोंर कर रख देने वाली खबर सामने आई है जिसने स्‍पोर्ट्स जगत से लेकर बॉलीवुड खेमे में शोक की लहर दौड़ा दी है। आज सुब‍ह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बेटे 19 वर्षीय अयाजुद्दीन की मौत हो गई। सबसे बड़ा पहाड़ अजहर पर टूटा है, क्‍योंकि जो बाइक उनके बेटे की मौत का कारण बनी, वह उन्‍होंने उसे ईद पर गिफ्ट की थी।

अयाजुद्दीन पीछले रविवार को एक सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गये थे जिसके बाद से उन्‍हें इलाज के लिये अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे इलाज के बाद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। अयाजुद्दीन की मौत ने क्रिकेट के चाहने वालों को हिला कर रख दिया है क्‍योंकि वह खुद ही एक अच्‍छे क्रिकेटर थे और टीम इंडिया के लिये खेलना चाहते थे। अयाजुद्दीन की मौत के बाद एक ऐसी बात सामने आई है जिसे सुनकर बर्बश ही सबके मुं‍ह से अफसोस भरे शब्‍द निकल रहे हैं। मालूम हो कि जिस बाइक से अयाजुद्दीन का एक्‍सीडेंट हुआ वह उनके पिता अजहरुद्दीन ने ही उन्‍हें उपहार के रूप में दी थी। यह उपहार अजहरुद्दीन ने ईद के मौके पर अयाजुद्दीन को दी थी।

अजहरुद्दीन के करीबी और अयाजुद्दीन की दोस्‍तों की मानें तो वह उस स्‍पोर्ट्स बाइक से बहुत प्‍यार करता था और हमेशा खुद ही चलाता था। अयाजुद्दीन के दोस्‍तों की मानें तो वह अक्‍सर कहा करता था कि वह अपनी इस बाइक के साथ हवा में उड़ना (तेज रफ्तार में चलाना) चाहता है। उल्‍लेखनीय है कि आज सुबह‍ हैदराबाद स्थित अपोलो अस्‍पताल में अयाजुद्दीन की मौत हो गई। वह पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। मालूम हो की 11 सितंबर को हुए इस हादसे में अयाजुद्दीन के बुआ के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी।

English summary
Mohammed Azharuddin's son Ayazuddin passed away. He was critically injured last week and admitted to ICU in Apolo Hospital of Hyderabad. Bike by which he got accident was gifted by his father Azharuddin on the occasion of Eid festival.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X