क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्‍तर प्रदेश: टीका लगाने से चार दिन में तीन मौतें

Google Oneindia News

Uttar Pradesh: Three children die after being vaccinated
लखनऊ। चार दिनों में संक्रमित टीका लगने से तीन मौतें हो गयी। चिविवि में इलाज करा रहे सुभाष की रविवार को मौत हो गयी। सुभाष को गुरूवार को बाराबंकी में चेचक का टीका लगाया गया था। टीका लगने के बाद ही सुभाष की हालत बिगड़ गयी। खराब स्थिति में उसे चिविवि में भर्ती कराया गया जहां रविवार को उसकी मौत हो गयी। बीते चार दिनों में यह तीसरा अवसर था जब किसी नवजात की मौत हुई हो। गुरूवार को एक बच्चे की मौत हुई जबकि शनिवार को इन्दिरानगर के बाल महिला चिकित्सालय में बीसीजी का टीकालगाए जाने पर एक बच्ची की मौत हो गयी थी।

राजधानी व निकट के बाराबंकी जिले में टीकाकरण के बाद तीन बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचगया। गुरूवार को बाराबंकी के अवधपुर हाजीपुर के रामदेव अपने बच्चे षिवांष को लेकर स्वास्थ्य केन्द्र पर जहां बच्चे को बीसीजी का टीका लगाया गया था। टीका लगाने के बाद षिवांष की हालत बिगड़ गयी जब तक परिजन उसे लेकर चिविवि आते और इलाज शुरू हो पाता उससे पहले ही षिवांष की मौत हो गयी।

षिवांष के पिता रामदेव ने चिकित्सक डा अरविन्द यावद, एएनएम नलिनी व आषा बहू सरोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। उधर चिविवि में भर्ती एक अन्य सुभाष की रविवार को मौत हो गयी। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हुई जिससे उसकी मौत हो गयी। उधर शनिवार को इन्दिरा नगर के बाल महिला चिकित्सालय में गुड़िया नाम की बच्ची की टीका लगने के बाद मौत हो गयी थी।

टीकाकरण से चार दिनों में हुई तीन मौतों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद हराम कर दी है। चिकित्सकों ने उसे वैक्सीन को जांच के लिए प्रयोगषाला भेज दिया जिससे बच्चों को टीके लगाए गए। हालांकि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच की बात कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया गया है जो जांच कर अपनी रिपोर्ट पेष करेगी।

English summary
Three children died allegedly after they were administered measles and other vaccines during a government drive in Barabanki district of Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X