क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2जी स्‍पेक्‍ट्रम पर मनमोहन व चिदंबरम इस्‍तीफा दें: नितिन गडकरी

Google Oneindia News

PM and Chidambram should resign: Nitin Gadkari
दिल्‍ली। 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले में बीजेपी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि इस मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व दूर संचार मंत्री ए राजा ने इस घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी चिदंबरम के शामिल होने की बात कही है। इसलिए पीए और गृहमंत्री को तुरंत इस्‍तीफा दे देना चाहिए।


पत्रकारों से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि ए राजा ने कोर्ट में यह साफ किया है कि दूरसंचार मंत्री के रूप में अपने कार्यालय में उन्‍होंने जितने भी लाइसेंसों का आवंटन किया था उन सबकी जानकारी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्‍कालीन वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम को थी। उन्‍होंने कहा कि राजा के इन आरोपों से साफ हो गया था कि 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले में जितने आरोपी राजा हैं उतने ही आरोपी पीएम और चिदंबरम हैं। इन आरोंपें के बाद दोनों को इस्‍तीफा दे देना चाहिए।


2जी स्‍पेक्‍ट्रम को स्‍वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए गडकरी ने कहा कि इस पूरे मामले में सारी की सारी शामिल हैं। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी हमेशा कहती हैं कि घोटालों की जांच की जाएगी और इसमें जो भी शामिल होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब बीजेपी उनसे पूछना चाहेगी कि इस घोटाले में वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उस समय वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम को क्‍या सजा देंगी। वे उन्‍हें पार्टी से निकालने का साहत क्‍यों नहीं जुटा पा रही हैं।


ए राजा ने कहा था कि जब वे दूरसंचार मंत्री थे तो वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने ही डीबी रियल्‍टी के साथ हुए करार को हरी झंडी दी थी जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी थी। गडकरी ने कहा कि इस मामले में ये दोनों भी संलिप्‍त थे। इनको अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। गडकरी ने कहा कि यूपीए सरकार में जितने भी घोटाले हुए हैं उनमें कांग्रेस भी शामिल रही है।


2जी स्‍पेक्‍ट्रम मामले में 14 लोगों और 3 कंपनियों पर मामला चल रहा है। इन घोटालों की वजह से देश को 30984 करोड़ का नुकसान हुआ था। ए राजा, कनिमोझी इन घोटालों के बाद से जेल में हैं जबकि एक और डीएमके सांसद और पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन से भी इस मामले में पूछताछ चल रही है। गडकरी ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में डीएमके पर ही पूरा मामला डालकर खुद इस घोटाले से पल्‍ला झाड़ना चाहती है। जबकि वो भी इस मामले में बबराबर की हिस्‍सेदार है।

ए राजा के इन बयानों पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ए राजा झूठ बोल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि 2जी स्‍पेक्‍ट्रम मामले में जो भी निर्णय लिए गए वे पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने खुद लिए थे। इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह या मुझे कोई जानकारी नहीं थी। उस समस वित्‍त् मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले पी चिदंबरम ने कहा कि सारे घोटालों के लिए ए राजा ही जिम्‍मेदार हैं। सरकार को लाइसेंस आवंटन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी।

Comments
English summary
Nitin Gadkari demanded the resignations of Prime Minister Manmohan Singh and P Chidambaram over 2G Spectrum allegation. Former communications minister A. Raja has said that both knew about transactions in the 2G spectrum allocation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X