क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सत्‍य साईं के अंतिम दर्शन करने पुट्टापर्थी पहुंचे सचिन

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Sachin Tendulkar, Satya Sai Baba
पुट्टापर्थी। स‍त्‍य साईं बाबा के निधन के बाद से एक दम शांत से पड़ गये सचिन तेंदुलकर अपने भगवान के अंतिम दर्शन के लिए सोमवार को पुट्टापर्थी पहुंच गये हैं। नम आंखें लिए सचिन बाबा के पार्थिव शरीर के समक्ष बैठे हुए हैं। सचिन के साथ उनकी पत्‍नी अंजली तेंदुलकर भी हैं। दोनों शोक में डूबे हुए हैं।

सचिन बाबा के कितने बड़े भक्‍त हैं, यह इसी से पता चलता है कि वो हमेशा अपने किट बैग में बाबा की फोटो रखते थे। सचिन अपनी हर पारी में खेलने से पहले बाबा का स्‍मरण करके शुरुआत करते हैं।

बाबा की मृत्‍यु के बाद सचिन को इतना बड़ा आघात लगा कि उन्‍होंने रविवार को खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। सचिन ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज सुनील गवास्‍कर भी बाबा के बहुत बड़े भक्‍त हैं। उनके अलावा देश की राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री भी अंतिम दर्शन के लिए जाएंगे।

रविवार की सुबह से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने जब खुद को कमरे में बंद कर लिया तो, यह कयास लगाये जाने लगे कि वो अब डेक्‍कन चार्जर्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे। आखिर हो भी क्‍यों ना भक्‍त का जन्‍म दिन उसके भगवान की मृत्‍यु का दिन जो बन गया। सचिन का कल 38वां जन्‍मदिन था, जो उन्‍होंने नहीं मनाया। शाम को आईपीएल मैच के ठीक पहले मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी सचिन के पास पहुंची और ढांढस बंधाया। उसके बाद जाकर सचिन मैच के लिए तैयार हुए।

उधर रविवार देर रात सुनील गावस्‍कर पुट्टापर्थी पहुंच गये। नम आंखों के साथ साईं के पार्थिव शरीर के समक्ष बैठे गावस्‍कर भक्‍ती में लीन दिखे।

दिल्‍ली स्थित राजभवन व प्रधनमंत्री कार्यालय से सूचना मिली है कि सोमवार को राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटील और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेता आज साईं के अंतिम दर्शन के लिए जाएंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रविवार की सुबह से वहीं मौजूद हैं।

दुनिया भर से आम और खास सभी के आवागमन को देखते हुए पुट्टापर्थी में करीब 8000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। जवान हेलीकॉप्‍टर से सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। पुट्टापर्थी में आम वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। ट्रेन और बसों से आ रहे भक्‍तों को ही एंट्री दी जा रही है।

Comments
English summary
Master Blaster and a devotee of Satya Sai Baba Sachin Tendulkar will go to Puttaparthi to give his tribute to Sai Baba. Other than him Sunil Gavaskar and many Bollywood actors have already reached. Along with them more than 1 lakh people are expected to arrive Puttaparthi today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X