क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साईं के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद ट्रस्ट की बैठक

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

हैदराबाद। श्री सत्य साईं बाबा के रविवार को देहांत के बाद से भक्तों का तांता उनके अंतिम दर्शन के लिए पुट्टापार्थी में उमड़ पड़ा है। देश-विदेश से उनके भक्त आंध्र प्रदेश के इस छोटे से स्थान पर जमा होते जा रहे हैं। हर भक्त मके मन में अभिलाषा है कि उनका पार्तिव शरीर पंचतत्व में विलीन होने से पहले वे उनके अंतिम दर्शन कर लें। इन सब के बीच एच सवाल लगातार सबके मन में कौंध रहा है कि आखिरकार साईं बाबा के बाद उनकी करोड़ों की दौलत का वारिस कौन होगा।

उल्लेखनीय है कि साईं बाबा के पास बेशुमार दौलत और संपत्ति है। एक अनुमान के मुताबिक उनकी संपत्ति का कुल मूल्य 40,000 करोड़ रुपये से ऊपर है। साईं बाबा काफी समय से अस्वस्थ है उनकी सहमति से से ट्रस्ट ही अब तक उनकी सारी संपत्ति और चढ़ावों का लेखा-जोखा रखता रहा है और देख-रेख भी करता आया है। ऐसे में उनके अंतिम संस्कार के तुरंत बाद ट्रस्ट एक आपात बैठक कर उन की संपत्ति पर खड़े हो रहे सवालों पर अपनी प्राथमिक रणनीति बनाने का फैसला कर चुका है। साईं बाबा का दाह-संस्कार बुधवार को किया जाएगा।

ट्रस्ट के सामने इस समय लाखों सवाल मुंह बाये खड़े हैं। असली मुद्दा साईं के रिश्तेदारों और ट्रस्ट के अन्य अध्कारियों के बीच फंस रहा है। बाबा के ना रहने पर ट्र्स्ट का सर्वोपरि कौन होगा ये अभी रहस्य में है और इसका फैसला अचानक किया जाना संभव भी नहीं है। ट्रस्ट को सबसे पहले ये फसला लेना है कि बाबा के बेहद करीबी रहे सत्यजीत को ट्रस्ट में शामिल किय जाय या नहीं। 33 वर्षीय सत्यजीत बाबा के अंतिम दिनों में भी हमेशा उनके पास रहे। सत्यजीत पांच साल की उम्र में तमिलनाडु से बाबा के पास आए थे और उन्होने यहीं रह कर अपनी सारी पढ़ाई पूरी की है।

दूसरी ओर आंध्र सरकार भी इस मामले में बेहद सक्रिय है। उसने पहले ही एक 6 सदस्यीय दल ट्रस्ट और बाबा की संपत्ति की देख-रेख के लिए राज्य सरकार की ओर से नियुक्त कर दिया है। इसके बाद सरकार पर आक्षेप भी लगे थे कि वे साईं बाबा की बेशुमार दौलत पर कब्जा करने के सपने देख रही है। माना जा रहा है कि साईं बाबा ट्र्सट की साल 1972 में स्थापना के बाद से ये पहली मीटिंग होंगी जब बाबा इसमें उपस्थित नहीं होंगे।

Comments
English summary
The Sri Sathya Sai Central Trust will meet just after Sathya Sai Baba's last rites on Wednesday. This meeting will decide the future of his complete empire estimated to be worth Rs 40,000 crore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X