क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2जी घोटाला: सीबीआई के जाल में उलझीं कनिमोझी, बच गईं दयालु

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

Kanimozhi
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीबीआई ने 2जी घोटाले में अपनी दूसरी चार्जशीट सोमवार को दाखिल कर दी। ए राजा की गिरफ्तारी के बाद और तमाम नामी-गिरामी शख्सयितों से पूछ-ताछ और छापे डालने के बाद सीबीआई ने चुन-चुन कर जो नाम अपनी चार्जशीट में लिखे हैं, उनमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है।

सीबीआई ने करुणानिधि की तीसरी पत्नी से इकलौती संतान कनिमोझी सहित पांच और व्यक्तियों को इस मामले में सह-आरोपी बनाया है। कयास लगाए जा रहे थे कि चार्जशीट में उनकी दूसरी पत्नी दयालु अम्माल का भी नाम होगा लेकिन उनके बेटे अझागिरि के तनने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि शायद अब कनिमोझी ही इकलौती शिकार होंगी। वैसे कलियंगर टीवी के डायरेक्टर में शामिल कनिमोझी और दयालु के पास क्रमश: 20 और 60 प्रतिशत शेयर हैं।

कनिमोझी ने चेन्नई में कहा, "मैं फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।" खबर मिली है कि इस समय चेन्नई स्थित कनिमोझी के घर पर डीएमके की आपात बैठक हो रही है। मालूम हो कि अंदरूनी सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि डीएमके के 6 पार्ठी सांसदों ने कनिमोझी या दयालु में से किसी का भी नाम चार्जशीट में लिए जाने पर अपने इस्तीफे देने की धमकी दी है। सीबीआई ने कनिमोझी के अलावा कलियंगर टीवी के शरद कुमार, सिनेयुग फिल्म्स के करीम मोरानी और कुएसगांव रिएलिटी के आसिफ बलवा और राजीव बी. अग्रवाल को सह आरोपी बनाया है।

राज्यसभा की सदस्य कनिमोझी की सौतेली मां दयालु अम्माल का नाम आरोप पत्र में शामिल नहीं किया गया है। जांच एजेंसी ने इससे पहले निजी कम्पनियों के पांच आला अधिकारियों को भी सह-आरोपियों की सूची में शामिल किया गया। इनमें स्वान टेलीकॉम के विनोद गोयनका, यूनिटेक के संजय चंद्रा और अनिल अम्बानी समूह के गौतम दोषी, हरि नायर और सुरेंद्र पिपरा शामिल हैं। ये सभी नौ आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। जबकि इस क्रम में सबसे पहली गिरफ्तारी ए राजा की की गई थी। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, उनके निजी सचिव आर.के. चंदौलिया, पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा और स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद बलवा को आरोपी बनाया था।

English summary
Finally CBI has filed its 2nd chargesheet in 2G scam in special court on Monday. They took the name of Kanimojhi, Karunanidhi's daughter but Dayalu, Karunanidhi's second wife is out of danger of CBI.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X