क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कलमाड़ी नदारद, CBI ने खंगाले बैंक लॉकर

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

पुणे। नई दिल्ली से पहुंची सीबीआई की एक टीम ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी के स्थानीय बैंकों में स्थित लॉकरों को खंगाला। एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने पिछले महीने सील किए गए लॉकरों की छानबीन की है। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि कलमाडी के बैंक लॉकरों को खंगालने का काम जारी है। अधिकारी ने कहा, "हमने कलमाडी के दो बैंक लॉकरों को खोला है। यह जांच प्रक्रिया के अंतर्गत किया गया है।"

सीबीआई ने कलमाडी की पत्नी की मौजूदगी में उनके आईसीआईसीआई बैंक के दो लॉकरों को खोला लेकिन अधिकारी ने यह बताने से इंकार किया कि जांच के दौरान बैंक लॉकरों से कुछ मिला है या नहीं। सीबीआई 3 से 14 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में बरती गई कथित अनियमितता को लेकर कलमाडी और राष्ट्रमंडल खेल से जुड़े अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रही है।

इसी जांच के अंतर्गत उसने बीते महीने इन लॉकरों को सील किया था। अन्य चीजों के अलावा सीबीआई को खेलों से जुड़े घोटाले के सम्बंध में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तलाश है। लॉकरों को खंगालने का काम मंगलवार शाम तक जारी था। सीबीआई अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है लेकिन इस बात से अनभिज्ञता व्यक्त की है कि लॉकरों में से कुछ अहम सुराग मिले हैं या नहीं। इस बीच, टेलीविजन चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए कलमाडी भूमिगत हो गए हैं। झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शामिल होने के बाद कलमाड़ी का पुणे, मुम्बई या दिल्ली में कुछ पता नहीं चल रहा है।

Comments
English summary
CBI has searched the lockers of Suresh Kalmadi in Pune who has been disappeared in these days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X