क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेपीसी: कांग्रेस के 11 और भाजपा के 8 सांसद

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच के लिए आखिरकार जेपीसी के गठन का कांम पूरा हो गया। मंगलवार को राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों की सहमति से 30 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का चुनाव किया गया। राज्यसभा ने समिति के लिए 10 सदस्यों के नामों को मंजूरी दे दी। जबकि लोकसभा ने पिछले सप्ताह ही जेपीसी के लिए 20 नामों को पारित किया था। अब लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार इन 30 सदस्यों में से एक को अध्यक्ष मनोनीत करेंगी।

राज्यसभा में दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने जेपीसी के गठन का प्रस्ताव पेश किया। यह समिति 1998 में तत्कालीन राजग सरकार द्वारा बनाई गई 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन नीति की जांच भी करेगी। जेपीसी के लिए राज्यसभा के नामित सदस्यों में कांग्रेस से पी.जे. कुरियन, जयंती नटराजन और प्रवीण राष्ट्रपाल, भाजपा से एस.एस. अहलूवालिया एवं रवि शंकर प्रसाद तथा राजा की पार्टी डीएमके से तिरुचि शिवा शामिल हैं।

समिति में उच्च सदन से नामित अन्य सदस्यों में राकांपा से योगेंद्र पी. त्रिवेदी, जनता दल (यूनाइटेड) से रामचंद्र प्रसाद सिंह, बसपा से सतीश चंद्र मिश्रा तथा माकपा से सीताराम येचुरी शामिल हैं। जेपीसी के लिए लोकसभा से नामित सदस्यों में कांग्रेस के 8 सदस्य होंगे। इनमें पी.सी. चाको, मनीष तिवारी, जय प्रकाश अग्रवाल, अधीर रंजन चौधरी, वी. किशोर चंद्र देव, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, निर्मल खत्री और प्रबण सिंह घाटोवर शामिल हैं। समिति में भाजपा के लोकसभा सदस्य जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा, हरीन पाठक और गोपीनाथ मुंडे शामिल हैं।

समिति के अन्य सदस्यों में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के टी.आर. बालू, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, जनता दल (यूनाइटेड) के शरद यादव, बसपा के दारा सिंह चौहान, सपा के अखिलेश यादव, भाकपा के गुरुदास दासगुप्ता, बीजद के अर्जुन चरण सेठी और एआईएडीएमके के एम.थम्बी दुरई शामिल हैं। इस तरह जेपीसी में कांग्रेस के 11, भाजपा के 8 सांसद होंगे। यह समिति संसद में अपनी रिपोर्ट इसी वर्ष मानसून सत्र के अंत में पेश करेगी।

Comments
English summary
Rajya Sabha and Lok Sabha both have selected the 30 members of JPC. This JPC have 11 MP's of Congress while 8 MP are from BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X