'बेटे की मौत के लिए राखी सावंत जिम्मेदार'

By Staff
Google Oneindia News

आरोप है कि राखी सावंत ने अपने टेलीविजन शो 'राखी का इंसाफ' में झांसी के प्रेम नगर इलाके निवासी लक्ष्मण प्रसाद अहिरवार (24) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिससे क्षुब्ध होकर लक्ष्मण ने खाना पीना बंद कर दिया था और बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई।

लक्ष्मण की मां सावित्री ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपनी पत्नी से चल रहे विवाद को सुलझ्झाने के मकसद से राखी सावंत के शो में गया था, जहां राखी ने उसे नामर्द कहकर उसका अपमान किया था।

उन्होंने कहा कि राखी सांवत द्वारा नामर्द और नपुंसक कहे जाने पर लोग उसे चिढ़ाने लगे थे, जिसके चलते उसने खुद को कमरे में बंद करके सबसे मिलना जुलना बंद कर दिया था।

राखी सावंत की टिप्पणी से मेरा बेटा अवसाद में चला गया..यहां तक कि उसने खाना पीना बंद कर दिया था जिससे वह कमजोर और बीमार पड़ गया। आखिरकार बुधवार रात उसकी मौत हो गई। मेरे बेटे की मौत के लिए अकेले राखी सावंत जिम्मेदार है।

लक्ष्मण ने अपनी पत्नी विनीता और परिवार के साथ इस साल अक्टूबर में राखी का इंसाफ शो में भाग लिया था। इस शो में राखी सावंत जज की भूमिका अदा करके घरेलू हिंसा के मामलों पर अपना फैसला सुनाती है।

लक्ष्मण की इसी साल फरवरी में विनीता से शादी हुई थी और शादी के एक महीने बाद किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे थे।

लक्ष्मण के चाचा बलबीर अहिरवाल ने कहा कि हमारा मकसद शो में जाकर लक्ष्मण और विनीता के बीच विवाद को सुलझ्झाना था। अगर हमें पता होता कि टीवी पर करोड़ों दशर्कों के सामने राखी सावंत मेरे बेटे से इस तरह अभद्र बर्ताव करेंगी तो हम शो में कभी नहीं जाते।

लक्ष्मण के परिजनों का कहना है कि वे पुलिस में राखी सावंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।

चाचा बलबीर ने कहा कि कि हम राखी सावंत को नहीं बख्शेंगे। उसे मेरे भतीजे की मौत की कीमत चुकानी ही पड़ेगी। हम उस धारावाहिक का वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपने का प्रयास करेंगे जिसमें राखी ने लक्ष्मण को नपुंसक कहा था।

उधर इस बारे में पूछे जाने पर प्रेम नगर थाना प्रभारी ए.के.सिंह ने आईएएनएस से कहा कि फिलहाल मुझ्झे राखी सावंत के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन अगर लक्ष्मण के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई तो हम निश्चित तौर पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X