क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍या ठाकुरों में सिर्फ लड़के ही पैदा हों!

By अजय मोहन
Google Oneindia News

Pratigya
टेलीविजन चैनल स्‍टार प्‍लस पर चल रहे धारावाहिक 'प्रतिज्ञा' में जहां पहले महिलाओं को सशक्‍त दिखाने के प्रयास किए गए, वहीं इन दिनों इसी सीरियल में बेटा-बेटी में भेद-भाव परोसना शुरू कर दिया है। सीरियल में ठाकुर सज्‍जन सिंह के दो बेटे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। जबसे उन्‍हें पता चला, कि बड़ी बहू गर्भवती है, तबसे वो नाचते गाते फिर रहे हैं, कि मैं दादा बनने वाला हूं। खैर यहां तक तो ठीक है, लेकिन सिर्फ पोता ही हो, यह शायद समाज स्‍वीकार नहीं करेगा।

असल में सीरियल में हर व्‍यक्ति यही चाहत दिखा रहा है कि घर में लल्‍ला ही आए, लल्‍ली नहीं। पोता वो भी जो ठाकुर के खानदान का नाम रौशन करे। सीरियल में तब तो हद ही खत्‍म हो गई जब बहू को राई की पोटली दी गई, और कहा गया कि इसे तकिए के नीचे रखकर सो जाओ। अगर दाने बढ़ गए, तो लड़का, घट गए तो लड़की। कुछ भी कहें, यह एक ढकोंसला है, यह हम सब जानते हैं, लेकिन ऐसी चीजें दिखाना टीआरपी बटोरने का महज तरीका ही है। सीरियल में हर बार बहू पर दबाव बनाया जाता है कि लड़का ही होना चाहिए।

पढ़ें- क्‍या हम मर चुके हैं

यह मुद्दा देखने में भले ही हलका हो, लेकिन महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अध्‍ययन कर रहे विशेषज्ञ इसे हलका नहीं समझते। लखनऊ विश्‍वविद्यालय के विमेंस स्‍टडीज संस्‍थान के लेक्‍चरर डा. अमित कुमार पांडेय ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "टीवी सीरियलों में इस प्रकार की चीजें दिखाना समाज को वापस उसी नरक में ढकेलने जैसा है, जहां से हम निकल कर आए हैं। वर्षों पहले सिर्फ लड़के की चाहत रखने वाले जो ठाकुर नए जमाने के साथ ढल चुके हैं, उनके अंदर वापस पुरानी मानसिकता भरने जैसा कदम है।"

डा. पांडेय के मुताबिक के भेद-भाव दिखाकर टीवी सीरियल उन सभी अभियानों को ठंडा कर रहे हैं, जो कन्‍या भ्रूण हत्‍या, महिला उत्‍पीड़न, आदि के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। कुल मिलाकर ऐसे धारावाहिकों को दिखाने से पहले उनकी एक-एक कड़ी सेंसरशिप से गुजरे तभी इसका हल मिल सकता है।एक बात यह भी कि क्षत्रिय समाज को भी ऐसे प्रचार के खिलाफ आगे आना चाहिए, क्‍योंकि ठाकुर परिवार के रहन-सहन के नाम पर कुछ भी दिखाना सामाजिक दृष्टि से ठीक नहीं है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X