BBC Hindi

आईपीएल के गत विजेता हैं तैयार

By Staff

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की विजेता टीम डैक्कन चार्जर्स इस बार अपना टाइटल बचाने के लिए तैयार है.

आईपीएल के पहले संस्करण में फिसड्डी रही डेक्कन चार्जर्स की टीम ने पिछले साल दक्षिण अफ़्रीका में हुए दूसरे संस्करण में चैंपियन बनकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था.

इस बार आईपीएल का टी20 टूर्नामेंट भारत में हो रहा है लेकिन डेक्कन चार्जर्स राजनीतिक सरगर्मियों की वजह से अपने शहर हैदराबाद में नहीं खेल पाएंगे.

टीम के कैप्टन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाआई विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट इस बात से निराश हैं.

उन्होंने मुबंई में प्रेसवार्ता में कहा, “ ये एक निराशाजनक है. लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं है. लेकिन एक तरह से देखा जाए तो पिछले हम साल भी हमने अपने शहर में नहीं खेले थे और हम चैंपियनशिप जीत गए थे. ”

विदेशी खिलाड़ी

गिलक्रिस्ट इस बात से भी ख़ास चिंतित नहीं हैं कि कुछ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी व्यस्तता की वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.

गिलक्रिस्ट ने कहा, “ डेक्कन उन कुछ टीमों में है जिनमें कुछ विदेशी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं लेकिन इससे स्थानीय खिलाड़ियों को मौक़ा मिलेगा जो एक अच्छी बात है क्योंकि आईपीएल के पहले और दूसरे संस्करण में ये साबित हो चुका है कि स्थानीय खिलाड़ियों का टीम की जीत में अहम रोल होता है.”

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा आईपीएल में अपनी क्रिकेट का जौहर दिखाकर कई खिलाड़ियों अपने देश के लिए खेलना शुरु कर दिया है.

शॉन मार्श, शेन वॉटसन और डेविड वर्नर जैसे ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी पहले आईपीएल में ही चमके और अब वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को मज़बूती दे रहे हैं.

घर वापसी

सुरक्षा चिंताओं के कारण पिछले साल आईपीएल के टी20 टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और ये ग्लैमर और चकाचौंध से भरा आयोजन भारत में ही हो रहा है.

12 मार्च से मुंबई में शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लगी के टी20 टूर्नामेंट का पहला मैच शुक्रवार को डैक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाइट रायडर्स के बीच ही मुबंई की डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा.

लेकिन उससे पहले डीवाइ पाटिल स्टेडियम में होने वाले उदघाटन समारोह में लॉयनेल रिची, यूबी40, यॉर्न अगान जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे प्रशंसकों का मनोरजंन करेंगे. इसके अलावा इस समारोह में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण भी हिस्सा लेंगीं.

BBC Hindi

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:19 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X