English ગુજરાતી ಕನ್ನಡ മലയാളം தமிழ் తెలుగు

यमला पगला दीवाना 2 में सलमान का अहम किरदार- फिल्म रिव्यू

Posted by:

फिल्म- यमला पगला दीवाना 2
एक्टर्स- धर्मेंद्र, सन्नी देओल, बॉबी देओल, क्रिस्टीन अखीवा, नेहा शर्मा
निर्देशक- संगीत सिवन
संगीत- शऱीब तोषी

धर्मेंद्र, सन्नी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना पार्ट 2 आज सिनेमाघरों में धूम मचाने आ गयी है। हालांकि यमला पगला दीवाना 2 के प्रमोशन्स के लिए धर्मेंद्र पाजी और उनकी फैमिली ने कुछ खास नहीं किया, हो सकता है कि उन्हें पहले से ही इस बात का पूरा यकीन हो कि उनकी फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर चलनी ही है। कॉमेडी की बात चले तो भला सरदार कहां पीछे रहने वाले हैं। सबसे ज्यादा जोक भी सरदारों पर ही बनते हैं और सबसे ज्यादा प्यार देने वाले भी सरदार ही होते हैं। तो यमला पगला दीवाना 2 में भी कॉमेडी के साथ रोमांस का भी जोरदार तड़का है। हंसते-हंसते प्यार करना हो तो जरुर देखें यमला पगला दीवाना 2।

फिल्हाल फिल्म की कहानी के बारे में हम आपको बता देते हैं। किरदार वहीं हैं धरम सिंह (धर्मेंद्र) और गजोधर (बॉबी देओल) और पलविंदर सिंह (सन्नी देओल)। धरम सिंह और गजोधर सिहं अभी भी लोगों को बेवकूफ बनाकर लूटते हैं और यही उनका काम है। पलविंदर सिहं इस फिल्म में भी काफी सीधे और ईमानदार किरदार में है। फिल्म की कहानी शुरु होती है धरम सिंह से जो कि अपने बेटे गजोधर की शादी योगराज (अन्नु कपूर), जो कि एक कॉनमैन ही है और साथ ही दिवालिया भी, की बेटी सुमन (नेहा शर्मा) से कराना चाहता है।

दूसरी तरफ पलविंदर जो कि एक बैंक में लोन लेने वालों से पैसे निकलवाने का काम करता है वो योगराज के क्लब में मैनेजर की जॉब कर लेता है। उसी दौरान पलविंदर को योगराज की दूसरी बेटी रीत (क्रस्टीन अखीवा) से प्यार हो जाता है। फिल्म में और क्या-क्या होता है फिल्म में ये जानने के लिए पढ़िये स्लाइड्स।

गजोधर और सुमन सलमान के फैन

फिल्म यमला पगला दीवाना में तीनों देओल के अलावा भी एक एक्टर है। जो कि फिल्म में ना होकर भी फिल्म का अहम हिस्सा है। वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि खुद सलमान खान भी हैं। गजोधर यानी बॉबी देओल और सुमन यानी नेहा शर्मा दोनों ने फिल्म में सलमान खान के फैन्स का किरदार निभाया है।

सलमान की दीवानगी गजब की

गजोधर और सुमन सलमान खान के बहुत ही बड़े वाले फैन हैं। सुमन और गजोधर दोनों फिल्म में सलमान खान की फिल्मों के प्रमोशन्स करते भी नज़र आते हैं। सलमान के लिए ऐसी दीवानगी वाकई लाजवाब है। सलमान खान फिल्म में ना होते हुए भी फिल्म का महत्वपू्र्ण हिस्सा हैं।

हंसी के ठहाके

यमला पगला दीवाना देखने के दौरान हमें पूरा यकीन है कि आप दो मिनट भी शांत तो नहीं बैठेंगे। पूरी फिल्म के दौरान सिनेमाहॉल में हंसी के ठहाके सुनाई देंगे। वैसे भी देओल परिवार की कॉमेडी हमेशा सभी पर भारी पड़ी है। इस बार भी ये बाप बेटे कुछ समय के लिए बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले हैं।

धर्मेंद्र ने खूब सताया सन्नी देओल को

धर्मेंद्र पाजी ने एक इवेंट के दौरान कहा कि फिल्म यमला पगला दीवाना के दौरान उन्होंने सन्नी देओल को खूब सताया। उन्होंने कहा कि पगले को कुछ तो रोमांस भी करना चाहिए तो उन्होंने सन्नी देओल के हिस्से में काफी सारे रोमांटिक सीन्स रखे।

फिल्म में सलमान के डायलॉग्स की भरमार

यमला पगला दीवाना पार्ट 2 में सलमान खान के कई सारे डायलॉग्स डाले गये हैं। कई बार तो ऐसा लगा कि फिल्म में बेवजह ही कॉमेडी घुसाने की कोशिश भी की गयी है। सलमान खान डायलॉग्स और बेवजह यूज किये गये किरदार कुछ जगह काफी परेशान भी करते है।

धर्मेंद्र के फैन्स के लिए ट्रीट

धर्मेंद्र के फैन्स के लिए यमला पगला दीवाना फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है। धर्मेंद्र पाजी आज भी उतने ही एनर्जी से भरपूर और रोमांटिक है जितने सालों पहले लगते थे। और उनके साथ ही उनके दोनों बेटों सन्नी देओल और बॉबी देओल ने तो फिल्म में जान ही डाल दी है।

 
English summary
Yamla Pagla Deewana 2 is a treat for Dharmendra's fans. , Yamla Pagla Deewana 2 features Sunny Deol, Dharmendra and Bobby Deol and Neha Sharma in the leads. YPD sequel is expected to be a bigger, better and funnier ride than its prequel.
Subscribe Newsletter