twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कुछ भी हो जाये मैं 'डर्टी पॉलिटिक्स' का पोस्टर नहीं बदलूंगा

    |

    इन दिनों आने वाली फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के पोस्टर को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। वजह है फिल्म के पोस्टर में फिल्म की हिरोईन मल्लिका शेरावत का नग्न होकर तिंरगे को लपेटना लेकिन निर्देशक के. सी. बोकाडिया किसी भी हालत में फिल्म के पोस्टर को चेंज करने को तैयार नहीं हैं।

    <strong>Pics: मल्लिका जैसे बहुतों ने किया तिरंगे का अपमान</strong>Pics: मल्लिका जैसे बहुतों ने किया तिरंगे का अपमान

    उन्होंने खुलेआम मीडिया में कहा कि वह दबाव में आकर अपनी फिल्म का पोस्टर नहीं बदलेंगे। आपको बता दें कि फिल्म के पोस्टर में मुख्य नायिका मल्लिका शेरावत को लाल बत्ती वाली गाड़ी के ऊपर बैठा दिखाया गया है और उनके शरीर पर तीन रंगों वाला झंडा लिपटा है और उनके हाथ में एक सीडी है जिसके ऊपर राजस्थान विधानसभा लिखा है।

    केसी बोकाड़िया ने कहा कि लोग फालतू में पोस्टर पर विवाद खड़ा कर रहे हैं जबकि मल्लिका ने जो कपड़ा लपेटा है वो तिरंगा नहीं है। मुझे कल ही अपने वकील से पता चला है कि
    राजस्थान की कुछ राजनीतिक पार्टियां मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही हैं, लेकिन मैं किसी भी कीमत पर अपनी फिल्म का पोस्टर नहीं बदलूंगा।

    उन्होंने आगे कहा, "हमारी फिल्म के पोस्टर का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है और यदि कोई जबरदस्ती अपनी पार्टी को हमारी फिल्म से जोड़ना चाहता है, तो यह हमें स्वीकार्य नहीं होगा। कांग्रेस का दावा है कि उनका पार्टी ध्वज पोस्टर में दिखाए गए झंडे से मिलता है। कांग्रेस के ध्वज में पंजे का निशान है, जबकि हमारे पोस्टर में ऐसा निशान नहीं है।

    मालूम हो कि केसी बोकाडिया निर्देशित फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' राजस्थान के मशहूर नर्सी भंवरी देवी हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म में मल्लिका शेरावत, ओम पुरी, नसीरूद्दीन शाह, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा और राजपाल यादव जैसे मंजे हुए कलाकारों ने काम किया है।

    बोकाडिया ने कहा, "लोग हमारी फिल्म को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि हमारी फिल्म प्रदर्शित हो। पोस्टर को बदलने का एक वैध कारण तो होना चाहिए, मैं दबाव में आकर अपनी फिल्म का पोस्टर नहीं बदलूंगा।"

    English summary
    The release of the first poster of Dirty Politics, showing protagonist Mallika Sherawat wrapped in the tricolour and sitting atop a car with a beacon, has kicked up a row, but director K.C. Bokadia is unperturbed. He says that he will not buckle under pressure and change it.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X