twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'डर्टी पॉलिटिक्स' के पोस्टर में तिरंगे में लिपटी नग्न मल्लिका ने मचाया कोहराम

    |

    बॉलीवुड की मर्डर गर्ल मल्लिका शेरावत कोई फिल्म करें और उसपर बवाल ना हो भला ऐसा कैसे संभव है? उनकी आने वाली फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' ने बनने से पहले ही बखेड़ा कर दिया है। फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हो रही है।

    फिल्म के एक दृश्य में मल्लिका शेरावत ने अपने ऊपर तिरंगा लपेट रखा है और बाकी इसके अलावा उन्होंने और कुछ नहीं पहना है और उनके हाथ में एक सीडी है जिसपर राजस्थान विधानसभा लिखा हुआ है। जिसके कारण फिल्म के निर्देशक केसी बोकाड़िया को कुछ राजनैतिक पार्टियों की ओर से धमकियां मिल रही हैं।

    <strong>'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिका डर्टी नहीं..</strong>'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिका डर्टी नहीं..

    केसी बोकाड़िया ने अपनी फिल्म के बारे में कहा कि जिस पोस्टर सीन को लेकर लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं उसमें तिरंगा नहीं हैं। वो केवल तीन कलर का कपड़ा है और उसमें अशोक चक्र भी नहीं है। मेरी फिल्म को जबरदस्ती राजनैतिक मोड़ देने की कोशिश की जा रही है जबकि मेरी फिल्म सत्य घटना पर आधारित है ना कि किसी राजनैतिक पार्टी या व्यक्ति के विशेष के खिलाफ। यह सब मेरी फिल्म को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।

    गौरतलब है कि केसी बोकाड़िया कि फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' साल 2011 के सबसे चर्चित केस भंवरी सेक्स सीडी मर्डर केस पर आधारित है। इस केस में नर्स भंवरी देवी जो कि बाद में एक लोकप्रिय लोकगायिका बन गयी थी, रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गयी थी और बाद में उसकी हत्या हो जाती है। इस मामले में राजस्थान सरकार के एक मंत्री महिपाल मदरेणा का नाम आया था जिसे पद तो छोड़ना ही पड़ा, उन्हें जेल भी हो गयी थी। फिल्म में महिपाल वाला रोल ओमपुरी निभा रहे हैं।

    हालांकि बोकाड़िया पहले कह चुके हैं कि उनकी फिल्म अश्लील नहीं हैं और ना ही उन्होंने मर्यादा को लांघने की कोशिश की है लेकिन जबसे इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है तब से ही उन्हें, मल्लिका और मल्लिका के भाई को धमकियां मिल रही हैं और इस फिल्म को बंद करने का दवाब बनाया जा रहा है।

    English summary
    The first poster from Mallika Sherawat’s upcoming film, Dirty Politics is out.The poster shows Mallika draped in a tricolour, and has Rajasthan's filmmaker KC Bokadia in trouble of the political kind.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X