twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'बुलेट राजा' की बंगाली सोनाक्षी से आपको प्यार हो जायेगा...

    |

    बेहद ही कम समय में चुनिंदा फिल्मों के जरिये लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर से बंगाली बाला के रूप में पर्दे पर दिखायी पड़ने वाली है। जी हां उनकी आने वाली फिल्म 'बुलेट राजा'में सोनाक्षी का रोल एक बंगाली लड़की का है। जिसको लेकर सोनाक्षी काफी खुश औऱ उत्साहित है।

    इससे पहले इस साल की ही औसत फिल्म लुटेरा में भी सोनाक्षी ने एक बंगाली लड़की का रोल निभाया था, फिल्म के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि वह बंगाली कल्चर से प्रेम करती हैं, उन्हें यह किरदार निभाकर खुशी हो रही है, सोनाक्षी ने कहा कि यह रोल इतना प्यारा है कि किसी को भी इस किरदार से प्यार हो जाये।

    'लुटेरा' की लड़की साल 1950 की थी लेकिन 'बुलेट राजा' में लड़की आज की बात करती है। फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया है, फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसे कि लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्म के हीरो सैफ अली खान है। फिल्म यूपी के माफियाओं की कहानी है। जिसके लिए सैफ-सोनाक्षी काफी मेहनत कर रहे हैं।

    जहां फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा टिपिकल बंगाली लड़की की तरह चौड़े बार्डर वाली साड़ी औऱ बालों में गजरा लगाये दिखायी देंगी वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान भी फिल्म में काफी स्लीम-ट्रीम में नजर आयेंगे। सैफ ने फिल्म के लिए स्पेशल फिटनेस ट्रीटमेंट लिया है।

    कहा जा रहा है कि फिल्म में सोनाक्षी ने बंगाली लोक नृत्य 'झुमुर' पर प्रस्तुति भी दी है। फिल्म में सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल, विद्युत जामवाल और चंकी पांडे लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक है। पोस्टर पर सोनाक्षी-सैफ बने हैं और लिखा है कि औरतों की रिसपेक्ट करते हैं। फिल्म 29 नवंबर को प्रदर्शित होगी।

    English summary
    Sonakshi Sinha said she loves Bengal's traditional attire and folk dance.Sonakshi Sinha, who will be again seen as a Bengali girl in her upcoming film 'Bullett Raja' after 'Lootera'.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X