twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Video: 'एक विलेन' के ट्रेलर ने दिल की धड़कनें बढ़ा दी...

    |

    एक बार फिर से किसी फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी है.. जिसे देखकर लोगों के पेट में खलबली मच गयी है और वो फिल्म देखने को बेकरार दिख रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं आने वाली फिल्म 'एक विलेन' की, जिसके ट्रेलर को मात्र दो दिनों में 1 मिलीयन लोगों ने इस ट्रेलर को देख लिया है।

    'एक विलेन' ठेठ मोहित सूरी फिल्म है

    फिल्म में में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर मुख्य भुमिका में हैं। फिल्म में पहली बार खलनायक के रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिख रहे हैं, जिन्हें देखकर ना जाने क्यों लोगों को डर फिल्म का शाहरूख याद आ रहा है।

    शाहरूख के दीवाने सिद्धार्थ उन्हीं की तरह बनेंगे विलेन

    फिल्म बालाजी प्रोडक्शन की है यानी कि फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं तो फिल्म को डायरेक्ट किया है 'आशिकी 2' वाले मोहित सूरी ने, जिनके सामने एक बार फिर से श्रद्धा कपूर हैं।

    करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मजगत में कदम रखने वाले सिद्धार्थ ने कहा, "यह एक ठेठ मोहित सूरी फिल्म है। 'विलेन' अलग फिल्म है। यह प्रेम कहानी है और इसमें बहुत मारधाड़ है। उन्होंने कहा, "हर किसी का एक स्याह पहलू होता है। इसमें मोहित सूरी ने स्याह पक्ष खोजा है। वह मेरा नकारात्मक पहलू खोजने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं। फिल्म में एक नकारात्मक छाया है, लेकिन यह निश्चित रूप से एक प्रेम कहानी है।"

    फिल्म 27 जून, 2014 को रिलीज हो रही है। फिल्म से लोगों को खासी उम्मीदे हैं, देखते हैं यह उम्मीद लोगों की पूरी होती है या नहीं।

    <center><iframe width="100%" height="450" src="//www.youtube.com/embed/hOWQeAXMtoM?feature=player_embedded" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

    English summary
    The first trailer of Sidharth Malhotra and Shraddha Kapoor starrer 'Ek Villain', which was released on April 3, has already crossed a million views online.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X