twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सत्या 2 कोई सीक्वल नहीं है, ये मेरी इमेजिनेशन है- राम गोपाल वर्मा

    |

    राम गोपाल वर्मा की हिट फिल्म सत्या का पार्ट 2 सत्या 2 जो कि इस हफ्ते रिलीज होने वाला था अब अगले महीने यानी नवंबर 8 को रिलीज होगा। सत्या 2 के बारे में बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा कि सत्या 2 कोई सीक्वल नहीं है। राम गोपाल वर्मा ने बताया कि जब वो सत्या फिल्म बना रहे थे तब उनके दिमाग में ये ख्याल नहीं था कि वो सत्या 2 बनाएंगे। सत्या फिल्म रियल अंडरवर्ल्ड से इंसपिरेशन लेकर बनाई गयी थी। लेकिन सत्या 2 में कुछ भी रियल अंडरवर्ल्ड से इंसपायर्ड नहीं है। राम गोपाल वर्मा की ये फिल्म पहले 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म के निर्माताओं और प्रस्तोताओं के बीच कुछ मुश्किलें खड़ी होने से फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी गयी है।

    सत्या 2 के बारे में राम गोपाल वर्मा ने कहा- सत्या फिल्म बनाते समय हमने रियल अंडरवर्ल्ड से काफी इंसपिरेशन ली थी। उस वक्त हमने पुलिस की मदद से अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कई सारी जानकारियां हासिल की थीं और फिल्म बनाते समय उन्हें यूज किया था। लेकिन उस वक्त हमने नहीं सोचा था कि हम सत्या 2 बनाएंगे। सत्या 2 फिल्म में कुछ भी अंडरवर्ल्ड से रिलेटेड नहीं है। ये फिल्म बिल्कुल मेरी इमेजिनेशन पर आधारित है। इसीलिये मैंने 10 साल का वक्त लिया सत्या 2 बनाने के लिए। क्योंकि मैं इस फिल्म को लेकर अपनी इमैजिनेशन और भी ज्यादा बढ़ा रहा था।

    सत्या 2 में एक बार फिर से नयी स्टार कास्ट के बारे में राम गोपाल वर्मा ने कहा कि नयी स्टार कास्ट होने से कुछ फर्क नहीं पड़ता। मुझे जैसे चेहरे इस फिल्म के लिए चाहिए थे वैसे ही मिले हैं। सभी ने बेहतरीन काम किया है और उम्मीद है कि लोगों ने जितना प्यार सत्या को दिया था उतना ही प्यार सत्या 2 को भी देंगे। सत्या 2 को प्रमोट करने के लिए अमिताभ बच्चन भी आगे आए हैं। हाल ही में अमिताभ को सत्या 2 के प्रमोशनल इवेंट में देखा गया। अमिताभ ने सत्या 2 की तारीफ करते हुए कहा है कि सत्या 2 एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है।

    English summary
    Ram Gopal Verma said Satya 2 has no connection with Underworld. Satya 2 is purely based on my imagination. Satya 2 was earlier releasing on 28th October. But now Satya 2 is releasing on 8th of November.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X