twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अभिनेता संजय दत्त को फिर मिली एक महीने की पैरोल

    |

    लीजिये एक बार फिर से अभिनेता संजय दत्त की पैरोल को मंजूरी मिल गयी है। जेल प्रशासन उनकी पैरोल की अर्जी मंजूर कर ली है और वह अब 21 मार्च तक जेल से बाहर रहेंगे।

    उनकी पैरोल की अवधि 21 फरवरी को समाप्त हो रही थी। किसी भी सजा काट रहे अपराधी को एक साथ 90 दिनों तक पैरोल मिलती है। 60 दिन की पैरोल संजय दत्त को पहले ही नसीब हो चुकी है और अब अगले 30 दिन की पैरोल भी संजय दत्त को दे दी गयी है।

    गौरतलब है कि 10 फरवरी को संजय दत्त ने एक महीने की पैरोल अवधि को बढ़ाये जाने की अर्जी पुलिस प्रशासन को भेजी थी। संजय दत्तने पुणे के मंडलायुक्त को लिखा था, संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त की बीमारी का जिक्र किया था जिनका हाल ही में ट्यूमर का ऑप्रेशन हुआ है और डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट करने को कहा है, संजय दत्त ने अपनी बीवी की देखभाल के लिए प्रशासन से अपनी पैरोल अवधि बढ़ाये जाने की बात कही थी।


    Exclusive: पैरोल पर पैरोल मांग कर संजू ने तो हद कर दी

    गौरतलब है कि संजय दत्त, 21 दिसंबर, 2013 से पैरोल पर हैं, और उन्हें 21 जनवरी को वापस जेल लौटना था। लेकिन उन्होंने पैरोल अवधि बढ़ाने की मांग की और उनकी पैरोल अवधि एक महीने (21 फरवरी तक) बढ़ा दी गई। संजय दत्त ने पैरोल बीवी मान्यता की बीमारी के लिए मांगी थी।

    आपको बता दें कि संजय दत्त मार्च 1993 में मुंबई में हुए सीरयल विस्फोटों के एक मामले में दोषी ठहराए गए है, इसलिए संजय दत्त पांच वर्ष कारावास की सजा के बाकी बचे 42 महीने काट पुणे के यरवाडा जेल में काट रहे हैं।

    English summary
    Actor Sanjay Dutt's parole has been extended by another 30 days. The actor has been out of jail on parole due to his wife Maanayata's illness for the last two months.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X