twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Pics: हरी मिर्च की तरह काफी तीखा है राखी सांवत का चुनाव प्रचार...

    |

    लोकसभा चुनावों का आधा चरण पार हो चुका है और आधा बाकी है। अपने-अपने क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए हर किसी ने पूरी ताकत झोंक दी है इसी में से एक हैं बॉलीवुड की आयटम गर्ल औऱ विवादों की मल्लिका राखी सावंत, जो कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

    अपने अनोखी अदाओं वाले आयटम नंबर की तरह ही राखी इन दिनों मुंबई की सड़कों पर अलग अंदाज में लोगों से वोट करने की अपील कर रही हैं। राखी का चुनाव चिह्न हरी मिर्च है इसलिए वो हरी टोपी लगाये और ऑटो रिक्शा में बैठकर लोगों से अपने लिए वोट करने की अपील कर रही है।

    कुंडली कहती है कि राखी पहुंचेंगी जरूर संसद

    उन्होंने दावा किया है कि वो अगर जीतेंगी तो वो महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेंगी और इलाके की सड़क इतनी चिकनी बनवा देंगी जैसे की कैटरीना कैफ की कमर है। राखी का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत और शिव सेना के गजानन कीर्तिकर से हैं, यहां 24 अप्रैल को मतदान होने को है।

    इस सीट पर चुनाव लड़ रहे अन्य उम्मीदवारों में फिल्म अभिनेता व निर्देशक महेश मांजरेकर नवनिर्माण सेना (मनसे) से, निर्माता-अभिनेता कमाल आर. खान समाजवादी पार्टी (सपा) से और मयंक गांधी आम आदमी पार्टी (आप) से चुनाव लड़ रहे हैं। राखी ने कहा, "मुझे एक मौका दीजिए, फिर देखिए मैं क्या कर सकती हूं।" सावंत ने कहा कि वह जनता के लिए फिल्म उद्योग छोड़ रही हैं और समाज में महिलाओं को सम्मान व आदर दिलाने के लिए संघर्ष करेंगी।

    एक नजर राखी सावंत के चुनाव प्रचार पर...

    English summary
    Item Number Rakhi Sawant Campaigns for Rashtriya Aam Party full of Spicy Mood. She follows her manifesto and drives around town with women Auto Rickshaw driver.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X