twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'बुलेट राजा' और 'आर.. राजकुमार' की तुलना करना घृणित

    |

    बॉक्सऑफिस पर बैक टू बैक रिलीज हुई फिल्में 'बुलेट राजा' और 'आर.. राजकुमार' की तुलना जोरो-शोरों से हो रही हैं। दोनों ही फिल्मों की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा है लेकिन लोग उन्हें सैफ अली खान के साथ पंसद ना करके शाहिद कपूर के साथ जरूर पसंद कर रहे हैं। इसलिए ना चाहते हुए भी फिल्म बुलैट राजा और आर राजकुमार की तुलना जोरो-शोरों से हो रही है जो कि फिल्म के निर्देशकों तिग्मांशु धूलिया और प्रभुदेवा को अच्छा नहीं लगा रहा है।

    दोनों ही लोगों ने अपनी फिल्मों की तुलना का पुरजोर विरोध किया है।दोनों फिल्मों के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और प्रभुदेवा की नजरों में फिल्मों का आपस में तुलना किया जाना न सिर्फ घृणित है, बल्कि उनका मानना है कि इसका कोई औचित्य नहीं है।

    मालूम हो कि तिग्मांशु की अभिनेता सैफ अली खान अभिनीत 'बुलेट राजा' 29 नवंबर को सिनेमाघरों में आई, जबकि प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी अभिनेता शाहिद कपूर अभिनीत 'आर.. राजकुमार' छह दिसंबर को प्रदर्शित हुई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। लेकिन फिर भी बुलैट राजा से अच्छी फिल्म लोगों को आर राजकुमार लग रही है।

    समीक्षकों की राय में दोनों फिल्मों की तुलना के पीछे वजह इनकी अपराध नाट्य पृष्ठभूमि, रोमांस, मुख्य पात्र का गुंडई वाला चरित्र और छोटे शहर की पृष्ठभूमि और दोनों फिल्मों में एक ही नायिका (सोनाक्षी सिन्हा) का होना माना जा सकता है।

    प्रभुदेवा ने कहा, "मैं तिग्मांशु धूलिया और उनके काम का बहुत सम्मान करता हूं। वह बेहद बुद्धिमान निर्देशक हैं। मुझे उनकी और अपनी फिल्म की तुलना की कोई वजह समझ में नहीं आती। दोनों फिल्मों में सिर्फ एक बात समान है कि सोनाक्षी सिन्हा दोनों फिल्मों की नायिका हैं। हम दोनों अलग-अलग फिल्मकार हैं और मुझे यकीन है कि हमने दो अलग तरह की फिल्में बनाई है। उनकी फिल्म की अपनी ऊर्जा है और मेरी फिल्म की अपनी।"

    धूलिया ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं प्रभुदेवा की तरह फिल्म बना सकता हूं। उनकी फिल्मों में एक उच्च स्तरीय ऊर्जा देखने को मिलती है। बहुतों ने उनकी नकल करने की कोशिश जरूर की है। लेकिन यदि मैं ऐसी कोशिश करूं तो मैं बेवकूफी होगी।"

    वैसे बिजनेस के दृष्टिकोण से बुलैट राजा जहां बॉक्सऑफिस पर असफल हो गयी है वहीं आर राजकुमार ने औसत बिजनेस कर लिया है।

    English summary
    Comparisons between "Bullett Raja" and "R...Rajkumar" have been doing the rounds ever since the release of the two films was announced on two successive Fridays. But Prabhudheva and Tigmanshu Dhulia feel the comparisons are not only odious, they are also uncalled for.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X