twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रीति का नया खुलासा.. नेस ने मेरे ऊपर जलती हुई सिगरेट फेंकी थी

    |

    आईपीएल मैंच के फाइनल के बाद प्रीति जिंटा ने अपने पूर्व प्रेमी और मौजूदा बिजनेस पार्टनर नेस वाडिया पर छेड़-छाड़ का मामला दर्ज कराया था अभी उस मामले की जांच चल ही रही है कि इस बीच प्रीति जिंटा ने एक नया खुलासा करते हुए नेस पर संगीन आरोप लगाये हैं। प्रीति जिंटा ने मुंबई कमिश्नर राकेश मारिया को एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने नेस वाडिया के हिंसक व्यवहार के बारे में जिक्र किया है।

    प्रीति का नया खुलासा.. नेस ने मेरे ऊपर जलती हुई सिगरेट फेंकी थी

    प्रीति ने अपने खत में लिखा है कि नेस का व्यवहार पिछले कुछ समय से उनके प्रति काफी खराब और हिंसक हो गया था। वो पिछले कुछ समय से मेरे साथ जानवरों की तरह पेश आते थे। मेरे चेहरे पर जलती सिगरेट फेंकने से लेकर कमरे में बंद करने और हाथापाई तक, मैंने सब कुछ देखा है और सहा है।' लेकिन मैं तब भी चुप रही लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में जो कुछ भी हुआ उसने मेरे सब्र का बांध तोड़ दिया है।

    नेस एक दिन मुझे गु्स्से में मार भी डालेगा....

    प्रीति ने राकेश मारिया से इल्तजा की है कि वो नेस से कहे कि वो प्रीति से दूर रहें ताकि वो चैन से जी सकें।प्रीति ने कहा कि उन्हें लगता है कि नेस किसी दिन गुस्से में वह मुझे मार भी देगा। आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने यह खत विदेश जाने के लिए पुलिस कमिश्नर को लिखा था।

    <strong>नेस वाडिया का भी है काफी रंगीन इतिहास!</strong>नेस वाडिया का भी है काफी रंगीन इतिहास!

    गौरतलब है कि 12 जून को प्रीति जिंटा ने मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। प्रीति ने वाडिया पर 30 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक क्रिकेट मैच के दौरान उनका हाथ पकड़ने और गालियां बकने का आरोप लगाया है।

    वहीं प्रीति के पूर्व प्रेमी और आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब में प्रीति के साझेदार वाडिया ने इन आरोपों से इनकार किया और इसे पूरी तरह गलत और आधारहीन बताया।

    English summary
    Preity Zinta, who has accused industrialist Ness Wadia of molestation, said her former boyfriend had thrown burning cigarettes at her and locked her up in a room even before the May 30 incident at Wankhede Stadium after which she filed a police complaint.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X