twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉक्स ऑफिस पर जीरो लेकिन अवॉर्ड्स में अव्वल रही ये फिल्में

    |

    National Awards winners Shahid, Ship Of Theseus were Box Office flop
    अक्सर इंडियन अवॉर्ड्स के बारे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को कहते सुना गया है कि ये अवॉर्डस उन्ही सितारों को मिलते हैं जो सितारे इन अवॉर्ड्स फंक्शन्स में परफॉर्मेंस देते हैं। कई सितारे तो इसी वजह से इन अवॉर्ड फंक्शन्स में जाना तक पसंद नहीं करते। इसके चलते अक्सर कई बार अच्छी और डिसर्विंग फिल्मों को अवॉर्ड नहीं मिलता और बाद में इन्हीं बातों को लेकर इन अवॉर्ड फंक्शन्स को झूठा और गैर जिम्मेदार बताया जाता है। बिका हुआ कहा जाता है। हाल ही में दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी। इन अवॉर्ड्स में उन्ही फिल्मों को विजेता घोषित किया गया है जो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ना सही लेकिन लोगों के दिलो में जरुर अव्वल रही हैं।

    नेशनल अवॉर्ड्स के विजेताओं की लिस्ट ने उन लोगों के मुंह बंद कर दिये हैं जिनके अनुसार भारत में पुरस्कार बिकाउ हो गये हैं। इस बार नेशनल अवॉर्ड्स जिन फिल्मों को मिले हैं उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही पैसा ना कमाया हो, लेकिन उन फिल्मों ने लोगों के दिलों को उनकी जिंदगी को जरुर छुआ है और उसे प्रभावित किया है। लोगों की सोच पर प्रहार किया है। शाहिद जैसी फिल्म जो कि ज्यादा समय तक बॉक्स ऑफिस ना टिक सकी, के लिए उसके निर्देशक हंसल मेहता को बेस्ट निर्देशक का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा जॉली एलएलबी फिल्म जिसमें कोई बड़ा सुपर स्टार नहीं था, लेकिन बोमन इरानी और अरशद वारसी जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य किरदार में थे को बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया।

    फिल्म शिप ऑफ थीसिस को गोल्डन अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म दिया गया। शिप ऑफ थीसिस फिल्म की निर्माता किरण राव ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस बात का फायदा नहीं उठाया कि वो आमिर खान की पत्नी हैं। उन्होंने आमिर खान को भी फिल्म के प्रमोशन में शामिल नहीं किया। जबकि आमिर खान ने जरुर फिल्म को देखने के बाद उसकी काफी तारीफ की और कहा कि ऐसी फिल्में लगातार बननी चाहिए। हालांकि किरण राव ने हमेशा यही कहा कि वो नहीं चाहतीं कि आमिर खान के फैन्स आमिर की फिल्म समझकर शिप ऑफ थीसिस देखने आएं और बाद में निराश होकर लौटें।

    भाग मिल्खा भाग फिल्म को हालांकि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली लेकिन फिल्म में फरहान अख्तर की जो मेहनत नज़र आई है उसके चलते फिल्म को मिली लोकप्रियता के आधार पर भाग मिल्खा भाग को सबसे पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला।

    English summary
    Ship Of Theseus wins the National award for Best movie. Jolly LLB, Shahid movie although were not able to make the mark on Box Office but still they succeeded to impress the audience. After these so called Box Office flop movies like Shahid, Ship Of Theseus wins the National Awards now people can no more say that Indian Awards are sold.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X