twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा के ताज के हीरे नकली

    |

    Miss Asia Pacific World Srishti Rana’s crown is fake!
    मिस पैसिफिक सृष्टि राणा का ताज तो सुर्खियां ही बनता जा रहा है, मंगलवार को खबर आयी थी कि इस ताज को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने कस्टम ड्यूटी ना भरने की वजह से जब्त कर लिया है तो वहीं अब खबर आयी है कि उसे कस्टम अधिकारियों मे सृष्टि को यह कहकर वापस लौटा दिया है कि उनके ताज में लगे सारे हीरे नकली है। यहा तक कि मिस एशिया पैसिफिक का क्राउन भी पीतल का है जिसमें हीरे नहीं कांच जड़े है।

    गौरतलब है कि फरीदाबाद की सुदंरी सृष्टि राणा ने यह खिताब 30 अक्टूबर को हुए कोरिया में हुए सौंदर्य प्रतियोगिता में 49 देशों की सुंदरियों को पछाड़ कर हासिल किया है। इससे पहले बीते जमाने की सेक्स बम जीनत अमान और खूबसूरत दिया मिर्जा ने भी यह खिताब जीता था।

    5 नवंबर को जैसे ही सृष्टि राणा ने कोरिया से मुंबई एयरपोर्ट पर कदम रखा उन्हें कस्टम अधिकारियों ने घेर लिया, कस्टम अधिकारियों ने सृष्टि से क्राउन का पेपर मांगा जो कि सृष्टि के पास नहीं था, इसलिए कस्टम अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया अगर सृष्टि के ताज में असली हीरे होते तोसृष्टि को फाइन भरना पड़ता जो कि हीरे की मौजूदा कीमत का 36 फीसदी कस्टम ड्यूटी चार्ज होता।

    English summary
    Miss Asia Pacific World Srishti Rana’s crown were made of glass and the metal was an ordinary substance not Diamonds.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X