twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कामासूत्र के निर्देशक रूपेश पॉल अब जप रहे हैं नमो-नमो..

    |

    'Kamasutra 3D' Director Rupesh Paul to Make Film on Narendra Modi
    सुनकर अटपटा लगा ना... लेकिन सच यही है कि कामासूत्र 3डी को बनाने वाले रूपेश पॉल इन दिनों गुजरात के सीएम और बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी से खासा प्रभावित हैं, इसलिए वह उन पर अब फिल्म बना रहे हैं। फिल्म आधे से ज्यादा बन भी चुकी है। रूपेश ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म मोदी की जीवनी नहीं है और इस बारे में मोदी के गुजरात मंत्रालय को सूचित कर दिया गया था।

    पॉल ने क्लियर किया कि यह फिल्म मोदी के चरित्र से प्रभावित जरूर है लेकिन इसके लिए बीजेपी या किसी भी राजनैतिक संगठन ने उन्हें पैसे नहीं दिये हैं। उन्होंने अपनी इच्छा से इस फिल्म के निर्माण का बेड़ा उठाया है। रूपेश पॉल ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वह मोदी के प्रशंसक हैं और मोदी से प्रभावित हैं लेकिन उनका मकसद इस फिल्म के जरिये मोदी या बीजेपी का प्रचार करना नहीं है और ना ही वह इसके जरिये लोकसभा चुनाव 2014 का प्रचार करना चाहते हैं।

    हालांकि मोदी के बारे बात करते हुए रूपेश ने कहा कि उन पर फिल्म बनाना बेहद जोखिम भरा काम है, वह भली-भांति जानते हैं कि एक छोटी सी गलती भी उनके लिए भारी हो सकती है इसलिए उन्होंने बड़ी ही सावधानी से फिल्म बनायी है।

    उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके इस प्रयास को मोदी के दोस्त और दुश्मन दोनों ही पसंद करेंगे। फिल्म का नाम भी नमो-नमो है। हालांकि रूपेश पॉल ने कहा है कि वह ना तो मोदी से कभी मिले हैं और ना ही उनसे मिलने की इच्छा रखते हैं लेकिन वह मोदी के विचारों और गुजरात में उनके द्वारा किये गये कार्यों के मुरीद जरूर हैं।

    English summary
    Director Rupesh Paul, who is making a film inspired by the life of Gujarat Chief Minister Narendra Modi, claims that the movie is neither funded by any political party nor is propaganda ahead of this year’s general elections.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X