twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'फाइंडिंग फेनी' की हर बात निराली, देखकर खुश हो जायेंगे: अर्जुन कपूर

    |

    चंद फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फाइंडिंग फेनी' को लेकर खासे चर्चित हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लांच हुआ है जिसे की काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इस फिल्म के बारे में अर्जुन कपूर ने कहा कि पहले शुरुआत में फिल्म को लेकर मैं थोड़ा डरा हुआ था और फिल्म करने से हिचक रहा था। लेकिन फिल्म शुरू होने के बाद मैं यह जानकर बेहद खुश हुआ कि एक अंग्रेजी फिल्म करने का फैसला करके मैंने बहादुरी का काम किया है, जो कि एक गैरपारंपरिक फिल्म है।"

    मालूम हो कि 'फाइंडिंग फेनी' एक गैरपारंपिरक बॉलीवुड फिल्म है, जो अंग्रेजी भाषा में बनाई गई है। फिल्म के डायरेक्टक कॉकेल वाले होमी अडाजानिया हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, पंकज कपूर, डिंपल कपाड़िया और नासिरूद्दीन शाह ने लीड रोल किया है।

    Trailer Out: फिल्म 'फाइंडिंग फेनी' में दीपिका-अर्जुन का लिपलॉक

    अर्जुन ने कहा कि इस तरह की फिल्म करना वाकई में बहादुरी वाला काम है। हालांकि वो व्यक्तिगत रूप से इसे गैरपारंपरिक फिल्म नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह ऐसी फिल्म है, जो हमारे देशवासी अब देखने के लिए तैयार हैं। सच बात तो यह है कि इसके ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इससे पता चलता है कि लोग इस तरह की फिल्में देखना चाहते हैं। दावे के साथ कह सकता हूं कि आप लोग 'फाइंडिंग फेनी' को देखकर वाकई में खुश हो जायेंगे।"

    'फाइंडिंग फेनी' में और भी बहुत कुछ है जिसके बारे में अर्जुन ने मीडिया से कहा.. क्या है वो बातें जानने के लिए नीचे की स्लाइडों पर क्लिक कीजिये।...

    English summary
    It's an English language offbeat entertainer; made by an Indian director with 3 veteran and 2 young stars of Bollywood, and topped with one promotional Hindi song - that's Homi Adajania's "Finding Fanny". Arjun Kapoor, believes Indian audiences are ready for such content.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X