twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मुंबई आया तो क्या ... हूं तो दिल्ली का छोरा ही: सिद्धार्थ मल्होत्रा

    |

    फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'.. से युवाओं के दिलों में जगह बनाने वाले मॉडल से अभिनेता बनें सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि वह आज जो कुछ भी हैं, वह मुंबई की देन है, लेकिन दिल से वह आज भी दिल्ली वाले हैं।

    पत्रिका 'मेंस हेल्थ' के आवरण पृष्ठ का अनावरण करने के दौरान सिद्धार्थ ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि उस वक्त मुंबई आया, जब यहां नई प्रतिभाओं को तलाशा जा रहा था। मैंने ऑडिशन दिए। मैंने खुद में काफी सुधार किए, बदलाव लाया और इन सब में मुंबई का बड़ा योगदान है।

    मैं भाग्यशाली हूं कि उस वक्त मुंबई आया, जब यहां नई प्रतिभाओं को तलाशा जा रहा था

    लेकिन दिल से दिल्ली वाला हूं। मुंबई ने मेरे व्यक्तित्व में काफी कुछ जोड़ा, यहां मुझे बहुत से अवसर मिले, लोगों से संपर्क बढ़े, मैंने पेशेवर होना सीखा, जो दिल्ली में भी हो सकता था। लेकिन दिल से अब भी मैं दिल्ली वाला हूं। दिल्ली मेरा घर है, पर मुंबई भी कमाल है।

    Video: 'एक विलेन' का ट्रेलर

    सिद्धार्थ ने कहा कि मुंबई के लिए बाहरी होने की वजह से कुछ चीजें उनके लिए आसान नहीं रहीं, जब वह अभिनेता बनने के लिए मुंबई आए, लेकिन कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। सिद्धार्थ ने 2012 में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और 'हंसी तो फंसी' उनकी दूसरी फिल्म थी।

    जल्द ही सिद्धार्थ मोहित सूरी की 'एक विलेन' में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म में वो खलनायक के रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावशाली है।

    <center><iframe width="100%" height="360" src="//www.youtube.com/embed/hOWQeAXMtoM?feature=player_embedded" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

    English summary
    Sidharth Malhotra, who shifted base from the capital to the country's entertainment capital Mumbai, says while Mumbai has made him what he is today, he's still a Delhi boy at heart.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X