twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    हसरत है कि आखिरी सांस भी अभिनय के मंच पर लूं: रानी मुखर्जी

    |

    किसी ने सच ही कहा है कि सच्चा कलाकार वो ही होता है जिसके अंदर अभिनय की भूख होती है। सोते-जागते, उठते-बैठते हर वक्त केवल उसे अपने अभिनय के बारे में ही सूझा करता है जिसकी ताजी मिसाल हैं अभिनेत्री रानी मुखर्जी चोपड़ा, जो कि लंबे समय बाद अपनी फिल्म 'मर्दानी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर लांचिग के वक्त रानी ने कहा कि अक्सर लोग कहते हैं कि मैं फिल्मों से संन्यास ले रही हूं लेकिन मेरे लिए ऐसा कभी मुमकीन नहीं हो सकता है क्योंकि अभिनय तो मेरी सांसों में बसता है और इसलिए मेरी हसरत है कि मैं आखिरी सांस तक अभिनय करती रहूं।

    रानी ने अपनी आगामी फिल्म 'मर्दानी' के ट्रेलर लांच के मौके पर संवाददाताओं को कहा, "मुझे अंतिम सांस तक अभिनय करते रहने की आशा है। आप मेरे भीतर के कलाकार को मुझसे दूर नहीं कर सकते।"कई महिला प्रधान फिल्मों में अभिनय कर चुकीं रानी कहती हैं कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें कई और बढ़िया पटकथा मिलेंगी।

    रानी-आदित्य की गुपचुप शादी का खुला राज

    रानी ने कहा, "हम कलाकार लोग भिखारियों जैसे होते हैं। हम कभी नहीं चुनते, बल्कि हम फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं द्वारा चुने जाते हैं। अगर मेरे पास एक दमदार पटकथा आती है तो मैं उसे करूंगी।" जहां रानी की साथी अभिनेत्री विद्या बालन को लगता है कि 'खानों' की मौजूदगी वाली फिल्मों में अभिनेत्रियों के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं होता, वहीं रानी ने कहा कि उन्हें सभी खान पसंद हैं।

    अपने और अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी' के बारे में रानी ने और भी बहुत कुछ कहा जिसे जानने के लिए आप नीचे की स्लाइडों पर क्लिक कीजिये।

    English summary
    I hope to work till I literally take my boots off. You can't take artist out of me ever said Rani Mukherjee.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X