twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मुश्किल में 'कृष 3' की रिलीज, राकेश रोशन पर लगा कहानी चोरी का आरोप

    |

    रितिक रोशन के चाहने वालों के लिए यह खबर चिंता का विषय हो सकती है क्योंकि सबको मालूम है कि राकेश रोशन निर्देशित और निर्मित फिल्म 'कृष 3' की रिलीज का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं रितिक के दीवाने लेकिन मध्यप्रदेश के सागर जिले में रहने वाले उदय सिंह राजपूत ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और 'कृष 3' को अपनी स्टोरी बताया है।

    उदय की याचिका में राकेश रोशन को अपराधी बताया है और कहा गया है कि राकेश रोशन झूठ बोल रहे हैं और उदय की कहानी को खुद की लिखी स्टोरी बता रहे हैं। उदय ने दावा किया है कि 'कृष' के सीक्वल की स्क्रिप्ट उन्होंने ही 'कृष 2' के नाम से लिखी थी। जिसका क्रेडिट राकेश रोशन उन्हें नहीं दे रहे हैं।

    उदय ने कोर्ट से गुहार लगायी है और कहा है कि राकेश रोशन उनको कंपन्सेशन के तौर पर 2 करोड़ रुपए दें अन्यथा कोर्ट फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दें। उदय की इस बात पर राकेश रोशन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। खैर उदय की याचिका से फिल्म 'कृष 3' की रिलीज पर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं क्योंकि फिल्म 1 नवंबर को रिलीज को पूरी तरह से तैयार हैं।

    फिल्म में लीड रोल रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनाउत और विवेक ओबराय ने निभाया है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक राकेश रोशन हैं।फिल्म में संगीत राजेश रोशन है। फिल्म के गानों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है इसलिए लोगों को फिल्म का बेताबी से इंतजार है।

    English summary
    A writer from Madhya Pradesh on Monday moved the Bombay High Court alleging copyright violation of the script of Krrish 3 and seeking a stay on the all India release of the film unless he was given a compensation of Rs two crore.मु
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X