twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फाल्के अवॉर्ड की खुशी में कुछ बोल ही नहीं पाए गुलजार

    |

    Gulzar received Phalke Awards from Prime Minister Pranab Mukherjee
    हिंदी फिल्म जगत में अपनी बेहतरीन नज़्मों और दिल को छू देने वाली आवाज के मालिक गुलजार साहब को शनिवार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। गुलजार साहब इस अवॉर्ड को पाकर इतना अभिभूत हो गये कि उनसे कुछ कहा ही नहीं गया। गुलजार साहब ने इस दौरान कहा कि हिंदी फिल्म जगत किसी मजहब या जाति को नहीं मानता और सभी को बराबर अपनापन देता है। गुलजार साहब ने बॉलीवुड और फौज की भी तुलना कर दी। गुलजार साहब को अवॉर्ड देते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी काफी खुश थे और उन्होंने भी गुलजार साहब को हमारे फिल्म जगत का एक बेहतरीन नगीना होने के लिए ढ़ेर सारी बधाईयां दीं।

    गुलजार साहब यूं तो अभी तक ऑस्कर, फिल्मफेयर जैसे कई सारे सम्मानित अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं लेकिन दादा साहब फाल्के अवॉर्ड को पाते समय गुलजार बहुत ही भावुक हो गये। गुलजार साहब ने कहा कि इस समय हमारी इंडस्ट्री में जो नये जेनरेशन आई है वो काफी बेहतरीन है। उनके अदंर काम करने की लगन और जोश दोनों ही कूट कूटकर भरा हुआ है। गुलजार साहब ने इस नयी जेनरेशन की काफी तारीफ की। साथ ही गुलजार साहब ने ये भी कहा कि हमारा हिंदी फिल्म जगत फौज से किसी मामले में कम नहीं है। यहां पर भी सिर्फ प्यार और मोहब्बत की बात होती है। किसी तरह का जाति भेदभाव नहीं होता।

    फाल्के अवॉर्ड लेने के बाद गुलजार साहब इतने भावुक थे कि उनके पास शब्द ही नहीं थे कुछ भी कहने के लिए, उन्हें इतना भावुक देख वहां मौजूद बाकी लोग भी थोड़ा भावुक हो उठे। गुलजार साहब के साथ ही फिल्म जॉली एलएलबी के लिए सौरभ शुक्ला और शाहिद फिल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

    English summary
    Gulzar received Phalke Award at 61st National Awards. Gulzar received the award from Prime Minister Pranab Mukherjee. While receiving the award Gulzar become so emotional and he was not able to speak anything.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X