twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मामला सुलझा: रमेश सिप्पी ने 'शोले 3डी' पर याचिका वापस ली

    |

    शुक्रवार को बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'शोले' के 3डी संस्करण ने सिनेमा हाल में दस्तक दे दी है। लेकिन फिल्म जितना अपने 3डी संस्करण के कारण चर्चित नहीं थी उससे कहीं ज्यादा वह चर्चित अपने विवाद को लेकर रही। लेकिन फिल्म की रिलीज के साथ ही फिल्म का विवाद भी सुलझ गया है क्योंकि फिल्म 'शोले' के निर्माता रमेश सिप्पी ने शुक्रवार को इस फिल्म के 3डी संस्करण के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए लगाई याचिका को वापस ले लिया।

    न्यायाधीश अनिल आर. दवे की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने सिप्पी को प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। सिप्पी की दलील पर अदालत ने कहा कि 'शोले' फिल्म के कॉपीराइट से संबंधित अन्य अधिकार प्रभावित नहीं होंगे। इस बात पर फैसला उनके अलग से मुकदमा करने पर होगा।

    'शोले 3डी' साशा सिप्पी द्वारा बनाई गई है। साशा रमेश सिप्पी के भतीजे और जी.पी. सिप्पी के पोते हैं। आपको बता दें कि फिल्म शोले का 3डी संस्करण पूरे 25 करोड़ में बनकर तैयार हुआ है।

    साल 1975 की सुपरहिट फिल्म शोले के निर्माता-निर्दशेक रमेश सिप्पी ने थे जिन्होंने धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमामालिनी, संजीव कपूर, जया भादुड़ी और अमजद खान के साथ फिल्मी कैनवस पर ऐसी फिल्म पेश की जिसने इतिहास तो रचा ही है आज की जनरेशन की फेवरट फिल्म है। खुद रमेश सिप्पी से दोबारा इस तरह की फिल्म नहीं बनीं जिसकी बातें वह हमेशा करते हैं।

    English summary
    Ramesh Sippy, filmmaker of yesteryear's blockbuster "Sholay" Friday withdrew his plea seeking to put on hold the screening of the 3D version of the film as it was released Friday.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X