twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्में जो पड़ी हैं डिब्बे में बंद

    |

    फिल्में बनाना एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें काफी वक्त की जरुरत होती है। प्री प्रोडक्शन, कास्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, फाइनेंसर, शूटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन, ड्रिस्ट्रीब्यूशन, प्रमोशन, रिलीज। इन सभी कामों में वक्त का लगना तो लाजिमी ही है। लेकिन अक्सर फिल्में इन सभी कामों में से किसी एक के भी अटक जाने से रुक जाती है और फिर दोबारा से फिल्म शुरु करने में सालों का वक्त लग जाता है। कई बार तो एक बार फिल्म रुकी तो फिर उसकी रिलीज रुकते रुकते इतनी लेट हो जाती है कि फिर या तो फिल्म रिलीज ही नहीं होती और अगर होती भी है तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कोई पूछता ही नहीं।

    वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ नये या फिर छोटे कलाकारों की फिल्में ही देर होती हैं बल्कि कई बार बड़े सितारों से सजी फिल्में भी रुक जाती हैं। अब संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी को ही ले लीजिये। जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम बनाईथी तब उन्होंने इस फिल्म के बारे में भी सोचा लेकिन आज तक ये फिल्म ना बन सकी। वो इस फिल्म में भी सलमान खान और ऐश्वर्या की जोड़ी को ही कास्ट करना चाहते थे लेकिन दोबारा इस जोड़ी को एक साथ ला पाने में वो सफल ना हो सके। आज तक फिल्म की कास्टिंग ना हो सकी।

    इसके अलावा करन जौहर की शुद्धि ले लीजिये फिल्म की कास्टिंग को लेकर आज भी गॉसिप हो रहे हैं, हर रोज किसी नये एक्टर का नाम फिल्म से जुड़ता है। कभी रितिक रौशन-करीना कपूर तो कभी रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण और कभी सलमान खान। तो आइये देखते हैं और कौन कौन से ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिन्हें शुरु करने के लिए निर्माताओं को काफी मेहनत करनी पड़ रही है।

    English summary
    A number of Bollywood projects get delayed for months and sometimes years. For example Sanja Leela Bhansali's conceptualized Bajirao Mastani when he was filming Hum Dil De Chuke Sanam, but the project never took of as he was waiting for the right time.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X