twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बिपाशा ने माना मेल कलाकारों से होती हैं फिल्मे सफल!

    |

    किक, चेन्नई एक्सप्रेस, एक था टाइगर, 3 इडियट्स, सिंघम रिटर्न्स, आप सोच रहे होंगे हम इन फिल्मों के नाम क्यों ले रहे हैं। तो आपको बता दें कि ये हैं बॉलीवुड की वो फिल्में जो कि हाल ही में टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। इन सभी में सबसे कॉमन बात है कि इन फिल्मों में मेल कलाकारों के ही मुख्य किरदार हैं औऱ सभी बड़े कलाकारों जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन आदि की फिल्मों के नाम से जानी जाती हैं।

    हालांकि इसी बीच क्वीन, मेरी कॉम, मर्दानी जैसी फिल्में भी हैं जिन्हें लेकर दर्शक काफी उत्सुकता दिखाते हैं लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं हो पातीं जितनी कि मेल कलाकारों पर आधारित फिल्में होती हैं। कंगना रनौत, विद्या बालन जैसी अभिनेत्रियां हालांकि इसके खिलाफ हैं और अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती हैं कि अपनी फिल्मों, अपने किरदारों से इंडस्ट्री में फीमेल ओरियेंटेड फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पॉपुलर करने की कोशिश में हैं।

    सिंघम रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट- चार दिनों में 90 के पारसिंघम रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट- चार दिनों में 90 के पार

    लेकिन इसी इंडस्ट्री की बेहतरीन, सेक्सी और हॉट अदाकारा बिपाशा बासु का मानना है कि बॉलीवुड में फिल्में हीरो के नाम पर बिकती हैं और हिट होती हैं। आज भी एक्ट्रेस चाहे जितनी भी पॉपुलर हो लेकिन अकेले वो फिल्म को हिट नहीं करा सकती। बिपाशा बासु ने हाल ही में अपनी फिल्म क्रियेचर 3डी के प्रमोशन के दौरान कहा कि बॉलीवुड में अभिनेता और अभिनेत्री के बीच मेहनताने में जो असमानता है वो कभी भी खत्म नहीं हो सकती।

    कैटरीना कैफ अगर अकेले फिल्म करेंगी तो उनकी फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिलेगी जितनी सलमान की फिल्म को मिलेगी। आज भी बॉलीवुड में अभिनेत्रियां अपने बलबूते पर फिल्में हिट नहीं करा सकतीं। खैर ये तो बिपाशा बासु का मानना है लेकिन जिस तरह से इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में बदलाव देखने को मिले हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि बिपाशा गलत भी साबित हो सकती हैं। खैर देखिये बिपाशा की इस सोच को बॉलीवुड की कोई एक्ट्रेस गलत साबित कर पाती है या नहीं।

    English summary
    Bipasha Basu feels Bollywood is still bias towards Male actors. Bipash basu told media that the success Salman Khan can get for his movies Katrina will never able to get for her movies.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X