twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पाकिस्‍तान के थिएटर में चल रही थी सलमान खान की फिल्‍म 'किक', हुआ ग्रेनेड से हमला

    |

    Salman Khan’s film ‘Kick’
    इस्‍लामाबाद। वैसे तो सलमान खान की फिल्‍मों को पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान में भी बेहद पसंद किया जाता है मगर इसबार जो हुआ है वो हैरान करने वाला है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की सुपर हिट फिल्‍म 'किक' पाकिस्‍तान में रिलीज हुई। फिल्‍म रिलीजिंग के विरोध में पाकिस्‍तान के कराची में कुछ अज्ञात लोगों ने सिनेमाहॉल पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में दो लोग बुरी तरह से जख्‍मी हो गये। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि हमलावर कौन थे और उन लोगों ने हमला क्‍यों किया?

    प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक कराची के एमए जिन्‍ना रोड पर स्थित सिनेमाघर हाउसफुल चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इमरान शौकत ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने कापरी सिनेमाहॉल के एंट्री गेट पर हथगोला फेंका और मौके से भाग गए। धमाके में दो लोग गंभीर रूप से जख्‍मी हो गये। पुलिस ने बताया कि वे इस हमले के पीछे के मंसूबे की जांच कर रहे हैं, क्योंकि हमलावरों की मंशा उन लोगों जैसी है जो संपित्त को नुकसान पहुंचाने के लिए ग्रेनेड फेंकते हैं और भय फैलाते हैं।

    लेकिन आगे कुछ कहा नही जा सकता। पूछताछ की जा रही है। उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्तानी में ईद की छुट्टियां होने की वजह से ज्यादातर सिनेमाघरों में शोज हाउसफुल चल रहे हैं। भारत की तरह पाकिस्तान में भी किक के शोज में काफी भीड़ देखी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार तक पाकिस्तान में किक ने 1.59 करोड़ रुपए कमा लिए थे।

    English summary
    
 Unidentified persons threw a hand grenade at a popular cinema of Karachi city of Pakistan screening Salman Khan’s latest movie ‘Kick’ on Thursday injuring at least two persons.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X