twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'केबीसी' में सिर्फ पैसे ही नहीं..दिल भी जीते जाते हैं: अमिताभ बच्चन

    |

    अगले महीने से सोनी टीवी पर देश का सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 8 शुरू होने जा रहा है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस बात को लेकर काफी खुश भी है और बहुत ज्यादा उत्साहित भी। शो के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने कहा कि अगर वह शो के दौरान प्रतिभागियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सके तो उन्हें बहुत संतोष मिलेगा। क्या केबीसी के मेजबान-सूत्रधार होने का लुत्फ उठाते हैं? इस सवाल पर बच्चन ने कहा, "हां, मुझे आनंद आता है।"

    उन्होंने कहा, "बहुत से ऐसे प्रतिभागी हैं, जो शो में बड़ी आकांक्षा और उम्मीदें लेकर आते हैं और अगर शो एवं इस खेल के जरिए हम उन्हें उनकी जिंदगी की बाजी पलटने का अवसर दे सकें, तो इससे हम सभी को बहुत संतोष मिलेगा, क्योंकि यहां सिर्फ पैसे ही नहीं..दिल भी जीते जाते हैं।"

    <strong><br>अपनी हर एक चीज नापसंद हैं मुझे: अमिताभ बच्चन</strong>
    अपनी हर एक चीज नापसंद हैं मुझे: अमिताभ बच्चन

    यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में शूट किया गया यह शो सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। शो वैश्विक रूप से लोकप्रिय 'हू वांट्स टू बी ए मिलेनियर' का भारतीय संस्करण है।

    मालूम हो कि केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति के पर्याय बन चुके अमिताभ बच्चन ने इस श्रृंखला के छह संस्करणों की मेजबानी कर चुके हैं। सिर्फ तीसरे संस्करण के मेजबान शाहरुख खान ने की थी।

    टीवी को एक नया प्रारूप देने वाले इस कार्यक्रम का लोग बेताबी और बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसलिए इस सीरीज के लिए भी लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार का शो भी काफी दिलचस्प होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है।

    English summary
    Kaun Banega Crorepati 8 is all set to start in August on Sony and the show's host and Bollywood megastar Amitabh Bachchan says if through the show they can bring a positive change in a participant's life, it gives them great satisfaction.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X