twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    महिला दिवस पर आमिर खान ने कहा नहीं बनने दूंगा एक्ट्रेसेस को शोपीस!

    |

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी अब महिलाओं को लेकर कुछ बदलाव लाने चाहिए। आमिर खान ने कहा महिलाएं समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, इन्हीं से ये समाज है। ऐसे में हम किस तरह से अपनी फिल्मों में महिलाओं को दिखाते हैं उनका किरदार चित्रित करते हैं इस बारे में सोचना बहुत जरुरी है। आमिर खान ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि अपनी फिल्मों में कम से कम महिलाओं के किरदारों को इस तरह से दिखाए जिसे देखकर लोग महिलाओं की इज्जत करने लगें।

    शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों में महिलाओं को फर्स्ट क्रेटिड!

    आमिर खान का मानना है कि फिल्में समाज पर काफी प्रभाव डालती हैं ये हमारे युवा वर्ग की सोच पर भी असर करती हैं। इसलिए हमें अपनी फिल्मों में महिलाओं के किरदार को दिखाने से पहले ये देखना चाहिए कि ये किरदार हमारे समाज पर असर डालेंगे। आमिर खान ने कहा "मैं अब ज्यादा सावधान और संवेदनशील हो गया हूं। ये प्रक्रिया नहीं रुकती है। यह सीखने की प्रकिया है। हमें वाकई गौर करना चाहिए कि कैसे हम अपने फिल्मोद्योग में महिलाओं को चित्रित करते हैं। मुझे नहीं पता कि कहां से शुरु करना चाहिए। शायद कुछ लोगों को लिया जा सकता क्योंकि हम दिलोदिमाग पर असर डालते हैं। हमें उसपर सावधानीपूर्वक गौर करना होगा।"

    आमिर खान ने अपनी फिल्मों में हमेशा ही बेहतरीन अभिनय और परफेक्शन के चलते अपने चाहने वालों के बीच खुद की मिस्टर परफेक्ट इमेज को बनाया है। आमिर खान आजकल अपने टीवी शो सत्यमेव जयते के दूसरे भाग को लेकर व्यस्त हैं। आमिर खान ने अपने इस शो में भी समाज में महिलाओं के साथ हो रहे बुरे व्यवहार और महिलाओं के खिलाफ हो रही नाइंसाफी को दर्शाया है। साथ ही आमिर खान ने कोशिश की है कि वो महिलाओं को एक सम्मानित स्थान दे सकें। उम्मीद है कि आने वाले समय में आमिर खान अपनी फिल्मों में भी महिलाओं को सिर्फ एक शोपीस होने से बचाने की कोशिश करेंगे और उन्हें एक सम्मानजनक स्थान देने की कोशिश करेंगे.

    English summary
    Aamir Khan says Indian Film industry should be very careful before showing any women character in movie. Aamir Khan also said movie make the very deep impact on our society so we should be very careful how we are showing the women in your movies.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X