twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पीके 19 दिसंबर तो बॉम्बे वेलवेट 28 नवंबर!

    |

    Aamir Khan preponed PK, now Bombay Velvet release on 28th November
    जी हां एक तरफ जहां बार बार पीके फिल्म की रिलीज डेट 25 से 19 दिसंबर हो गयी तो वहीं अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट की रिलीज डेट भी बदलकर 28 नवंबर कर दी गयी है। बात वहीं है कि अगर पीके फिल्म बॉम्बे वेलवेट से पहले हफ्ते में रिलीज होती है तो इससे बॉम्बे वेलवेट की दर्शकों की संख्या बट जाती और फिल्म को नुकसान ही होता। इसलिए बॉम्बे वेलवेट के निर्माताओं ने फैसला किया कि वो अपनी फिल्म पीके फिल्म से पहले ही रिलीज कर देंगे जिससे बॉम्बे वेलवेट को ज्यादा हफ्ते मिलें कमाई करने के लिए। ये तो सभी को पता है कि पीके फिल्म के आगे यानी कि आमिर खान के आगे बॉम्बे वेलवेट को कुछ खास ऑडियंस नहीं मिलती इसी वजह से शायद बॉम्बे वेलवेट की टीम ने एक सोचा समझा कदम उठाया और 28 नवंबर को फिल्म रिलीज करने का फैसला किया।

    पीके फिल्म आमिर खान की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है और फिल्म में उनके साथ हैं संजय दत्त और करीना कपूर। फिल्म का निर्देशन किया है राजकुमार हिरानी ने। पीके फिल्म इस साल की 25 दिसंबर की तारीफ पर रिलीज होने वाली थी लेकिन उसी दिन अनुराग कश्यप की रणबीर कपूर, करण जौहर, अभिनीत फिल्म बॉम्बे वेलवेट की रिलीज डेट होने पर पीके फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसका दी गयी। अब पीके फिल्म 19 दिंसबर को रिलीज हो रही है। वहीं पीके फिल्म के पहले रिलीज होने पर बॉम्बे वेलवेट को नुकसान ना सहना पड़े इस सोच को लेकर अनुराग कश्यप ने भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट एक महीना पहले करके 28 नवंबर कर दी।

    अब पीके फिल्म को जहां दो हफ्ते मिलेंगे कमाई करने के लिए वहीं बॉम्बे वेलवेट फिल्म को पूरे छह हफ्ते मिलेंगे बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए। चूंकि उस दौरान कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही है तो बॉम्बे वेलवेट को किसी तरह का कोई कॉम्पीटीशन भी नहीं सहना पड़ेगा। खैर कम से कम इस बात की तो दर्शकों को खुशी है कि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज नहीं हो रही हैं। नहीं तो दोनों फिल्मों को नुकसान झेलना पड़ता। आमिर खान की फिल्म को लेकर जहां लोग काफी उत्सुक हैं वहीं अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

    English summary
    Aamir Khan has pre-poned the release date of PK and now Bombay Velvet team has also come out with a new release date that is 28th November. Now PK will get only two weeks to earn on Box Office whereas Bombay Velvet will get 6 weeks to earn on Box Office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X