twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर एंड यू- लगाने से जुड़ी कुछ अनकही-अनसुनी बातें

    |

    15 जून 2001 में बॉक्स ऑफिस पर लगान फिल्म रिलीज हुई। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। फिल्म मेकर्स को एक नयी सोच दी और लीक पर ही फिल्में बना रहे निर्देशकों को ये एहसास कराया कि लीक से हटकर बनाई गयी फिल्में ही इतिहास बनाती हैं। आमिर खान, ग्रेसी सिंह, ए के हंगल जैसे कई जाने माने कलाकारों ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई और आशुतोष ने जिस तरह से इन कलाकारों को लगान फिल्म के किरदारों में ढ़ाल दिया वैसा किसी ने शायद सोचा भी ना हो। आज भी कच्छ के लोगों के लिए आमिर खान भुवन ही हैं और लगान उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा।

    लगान को को बनाने में करीब लाखों लोगो ने मेहनत की। जहां लाखों लोग हों वहां मुसीबतें तो आनी ही थीं। लगान को भी बनाने के दौरान कई बार ऐसे पल आए जब आमिर और आशुतोष को ये महसूस हुआ कि लगान नहीं बन सकती। फिल्म को बीच में ही रोकना पड़ेगा। लेकिन किसी ने भी हार नहीं मानी और चले चलो का नारा लगाते हुए लगान को उसके आखिरी पड़ाव तक लेकर गये। लगान फिल्म से जुड़े सभी अनुभवों को एक फिल्म के रुप में प्रस्तुत करने का सोच लेकर आमिर ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई जिसका नाम रखा गया चले चलो।

    चले चलो फिल्म को लिखने और बनाने का पूरा श्रेय जाता है आमिर के दोस्त सत्या को जो कि पहले एक वकील थे लेकिन आमिर के एक फोन कॉल के बाद क्रिएटिव दुनिया में अपनी प्रतिभा दिखान के लिए निकल पड़े। चले चलो फिल्म को 2005 में रिलीज किया गया लेकिन उस वक्त फिल्म को बहुत ही छोटे पैमाने पर रिलीज किया गया, लेकिन आमिर हमेशा ही चाहते रहे कि ये फिल्म रिलीज हो और उनके चाहने वालों तक पहुंचे। आखिराकर जी टीवी के नये चैनल एंड पिक्चर्स ने आमिर की इस फिल्म को टीवी के जरिये दर्शकों तक पहुंचाने का फैसला किया।

    आमिर खान ने एक शो को शूट करने का प्रस्ताव रखा जिसमें आमिर खुद अपने फैंस के साथ लाइव बैठकर फिल्म देखें और साथ अपने फैंस द्वारा फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब भी दें। इस शो का नाम रखा गया आमिर एंड यू जो कि 8 जून को ही रात 8 बजे से लाइव प्रसारित किया गया और शो को होस्ट किया जाने माने फिल्ममेकर और शो होस्ट करन जौहर ने। करन जौहर के साथ शो में मौजूद थे आमिर खान, किरण राव जो कि लगान में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही थीं, फिल्म के लेखक और निर्माता सत्या, फिल्म को कुछ सह कलाकार और मशहूर लेखकर जावेद अख्तर जी। आइये देखते हैं लगान से जुड़ी कुछ खास बातें तस्वीरों के जरिये-

    English summary
    Lagaan movie is very close to Aamir Khan's heart. Recently Aamir Khan released the documentry shot on making of Lagaan movie. This documentry named Chale Chale was shown on Zee channel and Aamir kept a live interactive show with host Karan Johar.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X